मंगलवार, 12 मई 2015

Today's History In Hindi

आज के दिन का इतिहास
Krishna Chandra Bhattacharya
कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य

ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 12 मई वर्ष का 132 वाँ (लीप वर्ष में यह 133 वाँ) दिन है। साल में अभी और 233 दिन शेष हैं।
12 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
§  1999 - रूस के उपप्रधानमंत्री सर्गेई स्तेपनिश कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त, अमेरिकी वित्तमंत्री रोबर्ट रूबिन का अपने पद से इस्तीफ़ा।
§  2002 - मिस्र, सीरिया व सऊदी अरब ने पश्चिम एशिया मामले में शांति समझौते की इच्छा जताई।
§  2007 - पाकिस्तान के कराची शहर में हिंसा।
§  2008 - जजों की बहाली के मुद्दे को लेकर कोई समझौता न होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने साझा सरकार से हटने का निर्णय लिया। चीन में आये भीषण भूकम्प से हज़ारों लोग मारे गये।
§  2010 - बिहार के चर्चित बथानी टोला नरसंहार मामले में भोजपुर के प्रथम अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने तीन दोषियों को फांसी तथा 20 को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई।
12 मई को जन्मे व्यक्ति
§  1875 - कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य - प्रसिद्ध दार्शनिक, जिन्होंने हिन्दू दर्शन पर अध्ययन किया।
§  1895 - जे. कृष्णमूर्ति, एक दार्शनिक तथा आध्यात्मिक विषयों के बड़े ही कुशल एवं परिपक्व लेखक थे।
12 मई को हुए निधन
§  1993- शमशेर बहादुर सिंह, हिन्दी कवि (जन्म- 1911)
12 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
§  अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (मॉर्डन नर्सिंग की जनक फ़्लोरेंस नाइटेंगिल का जन्म दिवस)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें