सोमवार, 29 जून 2015

Banking Awareness Quiz in hindi

1.व्यवसाय व बैंकिंग के संदर्भ में CRAR  क्या है?
(A) जोखिम भारित परिसंपत्ति की तुलना में पूंजी अनुपात (B) जोखिम भारित परिसंपत्ति की तुलना में ऋण अनुपात
(C) जोखिम निर्धारण की तुलना में ऋण अनुपात (D) जोखिम दर की तुलना में पूंजी दर
(E) ऋण दर निर्धारण अनुपात

2.भारतीय रिजर्व बैंक निम्न में से किस जमा योजना की ब्याज दर तय करता है?
(A) 5 वर्ष से अधिक परिपक्वता का सावधि जमा (B) आवर्ती जमा (C) बचत बैंक
(D) फ्लोक्सी जमा योजना (E) इनमें से कोई नहीं


3.निम्न में से किस नीति को वार्षिक नीतिगत वक्तव्य के रूप में जाना जाता है?
(A) केंद्र सरकार का वार्षिक बजट (B) RBI की ऋण एवं मौद्रिक नीति (C) DGFT की विदेश व्यापार नीति
(D) सेबी द्वारा जारी विनियम (E) इनमें से कोई नहीं

4. दस रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
(A) वित्त सचिव, भारत सरकार (B) अध्यक्ष, भारतीय स्टेट बैंक (C) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
(D) वित्त मंत्री, भारत सरकार (E) प्रधानमंत्री

5. क्रेडिट रेटिंग–
(A) का प्रयोग अग्रिम देते समय उधारकर्ताओं की रेटिंग के लिए किया जाता है
(B) का प्रयोग कर्मचारियों के कार्यनिष्पादन का आकलन करने के लिए किया जाता है
(C) का प्रयोग उत्कृष्ट आडिट रेटिड शाखाओं की संख्या की गणना के लिए होता है
(D) का प्रयोग किसी बैंक में नहीं होता है
(E) कर्मचारियों की पदोन्नति देने से पहले आवश्यक होती है

6. RTGS लेनदेनों के लिए निर्धारित ऊपरी सीमा है–
(A) 1 लाख रुपये (B) 2 लाख रुपये (C) 5 लाख रुपये
(D) 50 लाख रुपये (E) कोई ऊपरी सीमा निर्धारित नहीं की गई

7. मुद्रास्फीति की दर बढ़ती है, तो-
(A) धन की क्रयशकित बढ़ती है (B) धन की क्रयशकित घटती है (C) धन का मूल्य बढ़ता है
(D) धन की क्रयशकित अप्रभावित रहती है (E) सर्क्युलेशन में धन की मात्रा घटती है

8. भारत सरकार ने 100 करोड़ रुपये की विशेष इंडिया माइक्रो वित्त इकिवटी निधि बनाई है। इस फंड का रखरखाव कौन करता है?
(A) IDBI बैंक (B) RBI (C) ECGC
(D) SIDBI (E) नाबार्ड

9. निम्नलिखित में से किसे मुद्रा बाजार लिखत नहीं माना जाता है?
(A) ट्रेजरी बिल (B) पुन: क्रय करार (C) वाणिजिय पत्र
(D) जमा प्रमाणपत्र (E) शेयर और बांड

10.निम्न में से उन मानदंडो का लोकप्रिय नाम कौन-सा है, जिनके द्वारा बैंक ग्राहक की पहचान और गतिविधियों के बारे में स्वयं को संतुष्ट करते हैं?
(A) बासेल मानदंड (B) KYC मानदंड (C) सेवा मानदंड
(D) उधार देने के मानदंड (E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1: A
2:C
3: B
4: C
5: A
6: E
7: B
8: D
9: E
10: B

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें