शनिवार, 6 जून 2015

Banking Awareness Quiz In Hindi

1.हमारे देश में बैंकों द्वारा सामान्यत: अधिकतम कितनी अवधि के लिए घरेलू सावधि जमाओं को स्वीकार किया जाता है?
(A) 3 वर्ष (B) 5 वर्ष (C) 7 वर्ष
(D) 10 वर्ष (E) 12 वर्ष


2. सामान्यत: वित्तीय आर्थिक क्षेत्र में प्रयुक्त पद LAF में अक्षर L क्या दर्शाता है?
(A) Liquidity (B) Least (C) Liabilities
(D) Long (E) Liquid

3. बैंकिंग लोकपाल–
(A) बसों के लिए बैंक ऋण का प्रभारी है (B) ऋण के लिए ब्याज दर निर्धारित करता है
(C) ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करता है (D) बैंक की नयी शाखाओं के लिए लाइसेंस जारी करता है
(E) सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों का प्रमुख है

4. निम्नलिखित में से किसे बतौर वाणिज्यिक बैंक वर्गीकृत नहीं किया गया है?
(A) सरकारी क्षेत्र के बैंक (B) विदेशी बैंक (C) प्राइवेट क्षेत्र के बैंक
(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (E) शहरी सहकारी बैंक
Ans : (E)



5. बैंकिगवित्त क्षेत्र में यथा प्रयुक्त पद ALM का विस्तार कीजिए।
(A) Asset Liability Management (B) Asset Liability Maturity (C) Asset Liability Mismatch
(D) Asset Liability Manpower (E) Asset Liability Maintenance

6. आरक्षित नकदी निधि अनुपात (CRR) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR)  इन पदों का अत्यधिक करीब से संबंध निम्नलिखित में से किस उधोगबाजार से हैं?
(A) पूँजी बाजार (B) बैंकिंग उधोग (C) कमोडिटी बाजार
(D) मुद्रा बाजार (E) म्यूचुअल फंड उधोग

7. राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक (प्रतिशत शेयरधारण में) है–
(A) RBI (B) NABARD (C) LIC
(D) भारत सरकार (E) IBA

8. आर्थिक नीति की शक्ति के रूप में मौद्रिक नीति किसके द्वारा एडमिनिस्टर की जाती है।
(A) भारत सरकार (B) भारतीय रिजर्व बैंक (C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) संबद्ध राज्यों की सरकार (E) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से क्या बैंक का मुख्य कार्य नहीं है?
(A) ऋण देना (B) ग्राहकों के चेकोंड्राफ्टों की वसूली (C) माल का आयात फेसिलिटेट करना
(D) बैंक ड्राफ्ट जारी करना (E) सोनेचाँदी के सिक्के बेचना

10. निम्नलिखित में से कौन–सा किसी बैंकिंग संगठन का नाम नहीं है?
(A) HDFC (B) IDBI (C) YES
(D) SEBI (E) ICICI

उत्तर
1. (D)

2. (A)

3. (C)

4. (E)

5. (A)

6. (B)

7. (D)

8. (B)

9. (C)

10. (D)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें