शुक्रवार, 26 जून 2015

General Awareness Quiz in Hindi

1.सर्बिया की राजधानी का नाम क्या है?
(1)निस
(2)नोवि सैड
(3)जेमुन
(4)बेलग्रेड
(5)इनमें से कोई नहीं

2.इनमें से कौन सा उपग्रह सबसे पहले छोड़ा गया?
(1)जीसैट-10
(2)सरल
(3)रीसैट-1
(4)आईआरएनएसएस-1
(5)इनमें से कोई नहीं

3.जॉर्जिया की अधिकारिक भाषा कौन सी है?
(1) जॉर्जियाई
(2) यूनानी
(3) अंग्रेजी
(4) फ्रेंच 
(5)इनमें से कोई नहीं

4.गुलजारीलाल नंदा ने दो बार कितने-कितने दिन के लिए प्रधान मंत्री पद पर काम किया?
(1)11-11 दिन 
(2)12-12 दिन
(3)13-13 दिन
(4) 14-14 दिन
(5)इनमें से कोई नहीं

5.जी-15 का मुख्यालय कहाँ है?
(1)पेरिस (फ़्रांस ) 
(2)जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड )
(3)नई दिल्ली (भारत )
(4) सियोल (दक्षिण कोरिया )
(5)इनमें से कोई नहीं

6.भारत के 29वें राज्य तेलंगाना के प्रथम राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(1)केसरीनाथ त्रिपाठी
(2)ई.एस.एल नरसिम्हन
(3)बलराम दास टंडन
(4)ओम प्रकाश कोहली
(5)कल्याण सिंह

7.सौर उर्जा से संचालित विमान का सफल परिक्षण किया गया, उसका नाम बताएं?
(1)सोलर-1
(2)सोलर इम्पल्स-2
(3)सोलर बैटरी
(4)सोलर क्रीमर
(5)इनमें से कोई नहीं

8.हाल ही में किसे 'सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है?
(1)विराट कोहली
(2)आर.अश्विन 
(3)ए.बी डिविलियर्स
(4)सेन वाट्सन
(5)इनमें से कोई नहीं

9.पीटर मुथारिका ने कहाँ के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की?
(1)म्यांमार
(2 वेनुजुला
(3) श्री लंका
(4)मलावी
(5)इनमें से कोई नहीं

10.राष्ट्रपति प्रणव मुखेर्जी ने किसे 16वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है?
(1) पी.सथाशिवम्
(2)सुमित्रा महाजन
(3)कमलनाथ
(4)शीला दीक्षित
(5)इनमें से कोई नहीं

उत्तर

1.4
2.3
3.1
4.3
5.2
6.2
7.2
8.5
9.4
10.3

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें