गुरुवार, 11 जून 2015

General Knowledge Quiz In Hindi

1)  सिविल सर्विस डे कब मनाया जाता है? 
a)  20 अप्रैल 
b)  21 अप्रैल 
c)  22 अप्रैल 
d)  23 अप्रैल 
e) इनमें से कोई नहीं

2).अमेरिका और यूरोपीय संघ ने _______ के  विवादास्पद पर न्यूयॉर्क में व्यापार वार्ता की शुरू  है। 
a) Truth Law commission
b) EU Pink Sheet Committees
c) Trans-Atlantic trade deal
d) EU Pink Sheet laws
e) इनमें से कोई नहीं
3).निम्नलिखित में से किस राज्य  में शराब के दुरुपयोग को समाप्त करने के लिए सुबोद्हम परियोजना शुरू की है?
a) केरल 
b) राजस्थान 
c) गुजरात 
d) असम
e) इनमें से कोई नहीं
4).निम्न में से किस राज्य ने निर्माण श्रमिकों के लिए एक पेंशन योजना शुरू की है?
a) मणिपुर 
b) पंजाब 
c) बिहार 
d) असम 
e) इनमें से कोई नहीं
5).निम्नलिखित राज्य में से किसने पेय पदार्थ कोका कोला के संयंत्र स्थापित करने की  अनुमति को रद्द कर दिया ?
a) पंजाब 
b) कर्नाटक 
c) केरल 
d) तमिल नाडू 
e) इनमें से कोई नहीं

6).कौन से भारतीय क्रिकेटर ने जिम और फिटनेस केंद्रों की एक श्रृंखला में 90 करोड़ रुपए के निवेश के साथ शुरू करने की योजना बनाई है।
a) एम एस धोनी 
b) सहवाग 
c) विराट कोहली 
d) सचिन तेंदुलकर 
e) इनमें से कोई नहीं

7).हाल ही में भारतीय महिला बैंक ने निम्नलिखित संगठनों में से किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर जो हस्ताक्षर किए हैं? 
a) New India Assurance
b) LIC
c) SBI
d) a) और b) दोनों 
e) इनमें से कोई नहीं
8).हाल ही में ऑनलाइन के माध्यम से ________ की निगरानी करने के लिए ई-समीक्षा की शुरुआत की  है। 
a) डाक विभाग
b) शिक्षण संस्थान
c) रेल परियोजना
d) पेंशन फण्ड 
e) इनमें से कोई नहीं

9).मोहम्मद मोर्सी _______के  पूर्व राष्ट्रपति को 20 साल के लिए जेल में बंद कर दिया गया है।
a) ईरान 
b) इजिप्ट
c) रूस 
d) इराक 
e) इनमें से कोई नहीं

10).निम्न दो वन्यजीव अभयारण्य में से किसे बाघ अभयारण्य के रूप में घोषित किया गया है? 
a) बीजापुर राष्ट्रीय उद्यान और बिजनौर राष्ट्रीय उद्यान
b) कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान और बिजनौर राष्ट्रीय उद्यान
c) बिजनौर नेशनल पार्क और राजाजी नेशनल पार्क 
d) कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान और राजाजी नेशनल पार्क
e) इनमें से कोई नहीं
11).अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस _______ को मनाया जाता है।
a)  22 अप्रैल 
b) 21 अप्रैल
c) 20 अप्रैल
d) 19 अप्रैल
e) इनमें से कोई नहीं
12).राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग के नए प्रमुख कौन है?
a) वी.के मिश्रा
b) अजित जोशी 
c) राज मौलिक 
d) एच एल दत्तु 
e) इनमें से कोई नहीं
13).________बंदरगाह शहर को एक स्मार्ट सिटी में बदलने के क्रम में, जापान के योकोहामा सिटी काउंसिल आंध्र प्रदेश सरकार के साथ सहयोग करेगा। 
a) काकीनाडा 
b) भावानापदु
c) गंगावाराम 
d) कृष्णापतनम 
e) इनमें से कोई नहीं
14).हाल ही में, __________ने  कागज रहित अनारक्षित टिकटों के लिए एक मोबाइल आवेदन शुरू किया है? 
a) DMRC
b) UPSTC
c) भारतीय रेलवे 
d) DTC
e) इनमें से कोई नहीं
15).भारत सरकार ने ________ तक प्रति व्यक्ति प्रति दिन 70 लीटर स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। 
a) 2022
b) 2020
c) 2018
d) 2019
e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर

1.b
2.c
3.a
4.b
5.d
6.c
7.a
8.c
9.b
10.d
11.a
12.d
13.a
14.c
15.a

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें