बुधवार, 17 जून 2015

General Knowledge Quiz In Hindi

1.फार्मूला वन का बैहरैन ग्रां. प्री किसने जीता?
1)निको रोजबर्ग
2)दनिल्ल क्वाय्त
3)सेबेस्टियन वेत्टल
4)एलोंसो
5)शुमाकर 

2.2015 का एशियाई जूनियर टेनिस ख़िताब किसने जीता है?
1)अनीता सिंह
2)आर प्रिय
3)मनप्रीत सिंह
4)वाई प्रन्जला
5)इनमें से कोई नहीं

3.किस राज्य के उच्च न्यायालय ने इस साल अपना शताब्दी समारोह मनाया है?
1)दिल्ली उच्च न्यायालय
2)मुंबई उच्च न्यायालय
3)पटना उच्च न्यायालय
4)मद्रास उच्च न्यायालय
5)इनमें से कोई नहीं

4.राजस्थान में ‘कुबड़पट्टी’ कहाँ है?
1)भरतपुर-अलवर
2)कोटा-बूंदी
3)बांसवाड़ा-डूंगरपुर
4)नागौर-अजमेर
5)इनमें से कोई नहीं

5.राजस्थान में लेटा,मांगरोल एवं सालावास जाने जाते हैं:-
1)कपड़े की मदों की बुनाई के लिए
2)कपड़ों की मदों की छपाई के लिए 
3)महिलाओं के लिए चमड़े की जूती निर्माण के लिए 
4)लकड़ी के खिलौने के निर्माण के लिए 
5)इनमें से कोई नहीं

6.किस राज्य ने शराब और नशीली दवाओं के दुरुपयोग को समाप्त करने के लिए ‘सुबोधम परियोजना’ शुरू की है?
1)हरियाणा  
2)पंजाब
3)गुजरात
4)केरल  
5)इनमें से कोई नहीं

7.एशिया की कौन सी नदी दक्षिण को प्रवाहित होती है?
1)अमूर   
2)लीना  
3)ओब  
4)सालवीन  
5)इनमें से कोई नहीं

8.डेलबर्जिया जाति निम्न में से किस एक से सम्बंधित है?
1)काजू   
2)कॉफी
3)चाय  
4)शीशम   
5)इनमें से कोई नहीं

9.लोनार झील किस राज्य में स्थित है?
1)ओडिशा   
2)राजस्थान  
3)महाराष्ट्र  
4)उत्तराखंड   
5)इनमें से कोई नहीं

10.विश्व के सात नए अजूबों में एक ‘चिचेन इट्जा’ कहाँ स्थित है?
1)मैक्सिको  
2)पेरू  
3)जॉर्डन  
4)रोम   
5)इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1: (2)
2.(4)
3.(3)
4.(4)
5.(1)
6.(4)
7.(4)
8.(4)
9.(3)
10. (1)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें