गुरुवार, 25 जून 2015

General Knowledge Quiz in hindi

1.हाल ही में नवरत्न श्रेणी की किन दो कंपनियों में विनिवेश करने के लिए भारत सरकार ने मर्चंट बैंकिंग संस्थानों से बोलियां आमंत्रित की थीं?
(1)BEL & BHEL
(2)HPCL & MTNL
(3)NDMS LTD & RINL
(4)NACL &NMDC
(5)CIL & GAIL


2.किस भारतीय कंपनी ने हाल ही में स्विस एसएपी फर्म लैंडस्टोन का अधिग्रहण किया है?
(1)TCS
(2)MICROMAX
(3)WIPRO
(4)INFOSYS
(5)HCL

3.सेबी द्वारा हाल ही में घोषित बेसिक सर्विसेज़ डीमेट अकाउंट में अधिकतम कितनी राशी प्रतिभूति रखी जा सकेंगी?
(1)2 लाख रुपए
(2)5 लाख रुपए
(3)1 लाख रुपए
(4)50 हज़ार
(5)इनमें से कोई नहीं

4.किस भारतीय बैंक ने ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड आवेदन हेतु 'क्लिकवर्ड' नामक प्रयास आरंभ किया है?
(1)बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(2)इंडियन ओवरसीज बैंक
(3)भारतीय स्टेट बैंक
(4)विजय बैंक
(5)पंजाब नेशनल बैंक

5.भारत का पहला वित्तीय सुपरबाज़ार हाल ही में जयपुर में किस बैंक द्वारा स्थापित किया गया?
(1)भारतीय स्टेट बैंक
(2)स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर
(3)ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
(4)यूको बैंक
(5)इनमें से कोई नहीं

6.हाल ही में अफ़्रीकी विकास कोष तथा अफ़्रीकी विकास बैंक के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स में भारत की ओर से किसे गवर्नर नियुक्त किया गया है?
(1)कौशिक बसु
(2)के.वी कामथ
(3)नगेन्द्र सिंह
(4)एच.आर. खान
(5)एम दामोदरन

7.रू-पे नामक कार्ड किस भारतीय कंपनी ने शुरू किया है?
(1)वीजा
(2)मास्टर कार्ड
(3)नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
(4)आरबीआई
(5)इनमें से कोई नहीं

8.भारत का वह पहला बैंक कौन सा है जो फेसबुक के माध्यम से नेट बैंकिंग सुविधा प्रदान करेगा?
(1)ICICI BANK
(2)HDFC BANK
(3)AXIX BANK
(4)YES BANK
(5)इनमें से कोई नहीं

9.हाल ही में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(1)यू.एन सिन्हा
(2)एन शंकर
(3)अरुंधती राय
(4)पूनम किशोर सक्सेना
(5)इनमें से कोई नहीं

10.विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय कहां स्थित है?
(1)न्यूयॉर्क
(2)वाशिंगटन डी.सी
(3)लोस वेगस
(4)जेनेवा
(5)इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1.4
2.4
3.1
4.3
5.2
6.5
7.3
8.1
9.4
10.4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें