रविवार, 14 फ़रवरी 2016

Lord Mahavir Quotes in hindi

Lord Mahavir Quotes in Hindi
भगवान् महावीर
NameLord Mahavir / भगवान् महावीर 
Born599 BC
Died527 BC

भगवान् महावीर के अनमोल वचन

Quote 1: The greatest mistake of a soul is non-recognition of its real self and can only be corrected by recognizing itself.
In Hindi: किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असल रूप को ना पहचानना है , और यह केवल आत्म ज्ञान प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
Quote 2: Silence and Self-control is non-violence.
In Hindi: शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है  .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर
 
Quote 3: Every soul is independent. None depends on another.
In Hindi: प्रत्येक जीव स्वतंत्र है . कोई किसी और पर निर्भर नहीं करता .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
Quote 4: There is no separate existence of God. Everybody can attain God-hood by making supreme efforts in the right direction.
In Hindi: भगवान् का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है . हर कोई सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास कर के देवत्त्व प्राप्त कर सकता है .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
Quote 5: Every soul is in itself absolutely omniscient and blissful. The bliss does not come from outside.
In Hindi: प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदमय है . आनंद बाहर से नहीं आता .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
Quote 6: Have compassion towards all living beings. Hatred leads destruction.
In Hindi: हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो . घृणा से विनाश होता है .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
Quote 7: Respect for all living beings is non‑violence.
In Hindi: सभी जीवित प्राणियों के प्रति सम्मान अहिंसा है .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
Quote 8: All human beings are miserable due to their own faults, and they themselves can be happy by correcting these faults.
In Hindi: सभी मनुष्य अपने स्वयं के दोष की वजह से दुखी होते हैं , और वे खुद अपनी गलती सुधार कर प्रसन्न हो सकते हैं .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
Quote 9: Non-violence is the highest religion
In Hindi: अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
Quote 10: A man is seated on top of a tree in the midst of a burning forest. He sees all living beings perish. But he doesn’t realize that the same fate is soon to overtake him also. That man is fool.
In Hindi: एक व्यक्ति जलते हुए जंगल के मध्य में एक ऊँचे वृक्ष पर बैठा है . वह सभी जीवित प्राणियों को मरते हुए देखता है . लेकिन वह यह नहीं समझता की जल्द ही उसका भी यही हस्र होने वाला है . वह आदमी मूर्ख है .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
Quote 11: Fight with yourself, why fight with external foes? He, who conquers himself through himself, will obtain happiness.
In Hindi: स्वयं से लड़ो , बाहरी दुश्मन से क्या लड़ना ? वह जो स्वयम पर विजय कर लेगा उसे आनंद की प्राप्ति होगी .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
Quote 12: There is no enemy out of your soul.The real enemies live inside yourself, they are anger, proud, greed, attachmentes and hate.
In Hindi: आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है . असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं , वो शत्रु हैं क्रोध , घमंड , लालच ,आसक्ति और नफरत .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
Quote 13: It is better to win over self than to win over a million enemies.
In Hindi: खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
Quote 14: The soul comes alone and goes alone, no one companies it and no one becomes its mate.
In Hindi: आत्मा अकेले आती है अकेले चली जाती है , न कोई उसका साथ देता है न कोई उसका मित्र बनता है .
Lord Mahavir  भगवान् महावीर
Quote 15: Can you hold a red-hot iron rod in your hand merely because some one wants you to do so? Then, will it be right on your part to ask others to do the same thing just to satisfy your desires? If you cannot tolerate infliction of pain on your body or mind by others’ words and actions, what right have you to do the same to others through your words and deeds?
In Hindi: क्या तुम लोहे की धधकती छड़ सिर्फ इसलिए अपने हाथ में पकड़ सकते हो क्योंकि कोई तुम्हे ऐसा करना चाहता है ? तब , क्या तुम्हारे लिए ये सही होगा कि तुम सिर्फ अपनी इच्छा पूरी करने के लिए दूसरों से ऐसा करने को कहो . यदि तुम अपने शरीर या दिमाग पर दूसरों के शब्दों या कृत्यों द्वारा  चोट बर्दाश्त नहीं कर सकते हो तो तुम्हे दूसरों के साथ अपनों शब्दों  या कृत्यों द्वारा ऐसा करने का क्या अधिकार है ?
Lord Mahavir  भगवान् महावीर 
———————————————
Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of Lord Mahavira Quotes.
निवेदन: कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि  Bhagwan Mahavir के Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें