1.एक कक्षा के विद्यार्थियों का कुल वजन 2000 किलो है l यदि विद्यार्थियों की संख्या 50 है तो कक्षा के विद्यार्थियों का औसत वजन ज्ञात करो l
(1) 40
(2) 50
(3) 70
(4) 80
(5) इनमें से कोई नहीं
2. कक्षा A के 30 विद्यार्थियों की औसत आयु 8 वर्ष है तथा कक्षा B के 20 विद्यार्थियों की औसत आयु 9 वर्ष है l कक्षा A तथा कक्षा B दोनों को मिलाकर विद्यार्थियों की औसत आयु ज्ञात कीजिये l
(1)9.5 वर्ष
(2)8.4 वर्ष
(3)10.2 वर्ष
(4)8.1 वर्ष
(5)इनमें से कोई नहीं
3.एक स्कूल के 10 कक्षाओं के विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है l यदि इनमें से 6 कक्षाओं के विद्यार्थियों की औसत आयु 9 वर्ष हो तो शेष 4 कक्षाओ के विद्यार्थियों की औसत आयु ज्ञात कीजिए l
(1) 10.5
(2) 9.2
(3) 17.5
(4)16.5
(5)इनमें से कोई नहीं
4.एक कक्षा के 60 छात्रों का औसत वजन 45 किलो है l 5 नए छात्रों के कारण औसत 0.4 किलो बढ़ गया l नए छात्रों का औसत वजन ज्ञात करो l
(1)40 किलो
(2)50.2 किलो
(3)55.2 किलो
(4)45.3 किलो
(5)इनमें से कोई नहीं
5.एक कक्षा के 39 छात्रों का औसत वजन 35 किलो है l यदि टीचर का वजन भी सम्मिलित कर लिया जाये तो औसत 2 किलो बढ़ जाता है l टीचर का वजन ज्ञात ज्ञात करो l
(1)100 किलो
(2)110 किलो
(3)115 किलो
(4)114 किलो
(5)99 किलो
निर्देश (प्र. 6-10): निम्न प्रश्नों में दो समीकरण I और II दिए गए हैं| आपको यह समीकरण हल करना है और उत्तर देना है यदि
1. x > y
2. x > y
3. x < y
4. x < y
5. x = y या सम्बन्ध को स्थापित नहीं किया जाता है
6
I. 20x2 - 31x + 12 = 0
II. 20y2 - y - 12 = 0
7.
I. 3x2 - 47x + 184 = 0
II. 2y2 - 23y + 66 = 0
8.
I. 30x - 49√x + 20 = 0
II. 42y - 5√y - 25 = 0
9.
I. x2 - 10√3x + 63 = 0
II. y2 - √2y - 24 = 0
10.
I. x2 - 14x + 48 = 0
II. y2 - y - 30 = 0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें