सोमवार, 22 जून 2015

Quant Quiz In Hindi

प्रश्न 1:-  एक आदमी अपने घर से पैदल अपने सामान्य  गति के 2/3 गति से टहलता हुआ जाता है तो वह ऑफिस में 15 मिनट लेट हो जाता है|  उसको सामान्य गति से  पहुचने में कितना समय लगता होगा ?
(1)15 मिनट
(2)20 मिनट
(3)30 मिनट
(4)25 मिनट
(5)35 मिनट
प्रश्न 2: यदि एक व्यक्ति अपनी सामन्य गति का 3/4 गति से ऑफिस जाता है तो वह सामान्य समय से 20 मिनट लेट पहुचता है । उसको सामान्य गति से ऑफिस पहुचने में के समय लगता होगा ?

(1)40 मिनट
(2)45 मिनट
(3)1घंटा 
(4)30 मिनट
(5)इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 3:- एक व्यक्ति अपने घर से यदि 4 किमी /घं की गति से ऑफिस जाता है तो वह ऑफिस के समय से 1 मिनट लेट पहुचता है । यदि वह 5 किमी /घं की गति से ऑफिस जाता है तो वह 6 मिनट पहले पहुच जाता है । उसके घर से ऑफिस के दूरी क्या है ?

(1)10 किमी 
(2)15 किमी
(3)5 किमी
(4)8 किमी 
(5)इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 4:- एक कार किसी दूरी को 8 घंटे में पूरा करती है। यदि यह पहली आधी दूरी वह 40 किमी /घं और बाकी की आधी दूरी को 60 किमी/घं की गति से तय करती है। कार द्वारा तय की गई पूरी दूरी बताएं ?

(1)284 किमी/घं 
(2)384 किमी/घं
(3)385 किमी/घं
(4)285 किमी/घं
(5)इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 5. A,B और C की औसत आयु 25 वर्ष है| उनकी आयु का अनुपात 3 : 5 : 7 है| A की आयु ज्ञात करें?

(1) 21 वर्ष             (2) 15 वर्ष
(3) 18 वर्ष             (4) 12 वर्ष
(5) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6. एक व्यक्ति वर्ष के पहले 7 महीने में 120 रुपये प्रतिमाह खर्च करता है और अगले 5 माह, प्रति माह 150 रुपये खर्च करता है। यदि वह वर्ष के अंत में 210 रुपये बचाता है तो उसका मासिक वेतन क्या है?

(1)100 रुपए 
(2) 150 रुपए
(3)120 रुपए
(4)145 रुपए
(5) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 7. एक क्रिकेट खिलाड़ी अपनी 17वी पारी में 85 रन बनाता है जिससे उसका औसत 3 बढ़ जाता है। उसकी 17वीं पारी के बाद औसत क्या होगा ।

(1)35 
(2) 40
(3)25 
(4)37
(5) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 8. एक नल एक टंकी को 12 मिनट में और दूसरा 15 मिनट में भर देता है और एक छेद के कारण कुछ पानी बह जाता है। अगर दोनों पाइप को एक साथ टंकी भरने में 20 मिनट लगते हैं तो छेद के कारण भरी हुई टंकी कितने देर में खाली हो जायेगी ?

(1)15 मिनट   
(2)10 मिनट 
(3)20 मिनट
(4)5 मिनट 
(5) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 9. एक टंकी को भरने में पहले पाइप को 2 घंटे और दूसरे पाइप को 4 घंटे लगते हैं तथा टंकी में एक छेद होने के कारण 6 घंटे में वह पूरी खाली हो जाती है। अब दोनों पाइप एक साथ चालू होने पर उस टंकी को कितने देर में भर देंगे ?

(1)10/5 घंटे   
(2)12/7 घंटे 
(3)12/5 घंटे 
(4)उपरोक्त में से कोई नहीं 
(5)इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 10. दूध के कीमत में 25% बढोत्तरी हो जाती है। एक गृहणी को अपने घर में दूध का उपयोग कितने प्रतिशत कम करना चाहिए जिससे उसके मासिक खर्च में कोई बढोत्तरी न हो?

(1)15   
(2)10 
(3)20
(4)25 
(5) इनमें से कोई नहीं

उत्तर
1:30 मिनट
2:1घंटा 
3:5 किमी
4:384 किमी/घं
5.15 वर्ष
6.150 रुपए
7.38
8.20 मिनट
9.12/7 घंटे 
10.20%

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें