“You can’t change the past, but you can ruin the present by worrying about the future.” – Anonymous
“आप अतीत को तो बदल नहीं सकते, लेकिन आप वर्तमान को भविष्य की चिंता में नष्ट ज़रूर कर सकते हैं।” – अज्ञात
चिंता के समान शरीर का क्षय और कुछ नहीं करता, और जिसे ईश्वर में जरा भी विश्वास है उसे किसी भी विषय में चिंता करने में ग्लानि होनी चाहिए। ~ महात्मा गांधी
There is nothing that wastes the body like worry, and one who has any faith in God should be ashamed to worry about anything whatsoever. ~ Mahatma Gandhi
There is nothing that wastes the body like worry, and one who has any faith in God should be ashamed to worry about anything whatsoever. ~ Mahatma Gandhi
“Because you can’t live for today if you’re worrying about tomorrow.” – Anonymous
“अगर आप कल की चिंता करने में लगे रहते हैं तो आज के लिए नहीं जी सकते।” – अज्ञात
कार्य की अधिकता मनुष्य को नहीं मारती, बल्कि चिंता मारती है। – स्वेट मार्डेन
अगर इन्सान सुख-दुःख की चिंता से ऊपर उठ जाए, तो आसमान की ऊंचाई भी उसके पैरों तले आ जाय। – शेख सादी
चिंताएं, परेशानियां, दुःख और तकलीफें परिस्थितियों से लड़ने से नहीं दूर हो सकतीं, वे दूर होंगी अपनी अंदरूनी कमजोरी दूर करने से जिसके कारण ही वे सचमुच पैदा हुईं है। – स्वामी रामतीर्थ
प्राणियों के लिए चिंता ही ज्वर है। – शंकराचार्य
बिस्तर पर चिंताओं को ले जाना, पीठ पर गट्ठर बाँध कर सोना है। -हैली बर्टन
चिंता रोग का मूल है। – प्रेमचंद
चिंता करता हूँ मैं जितनी उस अतीत की, उस सुख की, उतनी ही अनंत में बनती जातीं रेखाएं दुःख की। – जयशंकर प्रसाद
चिंता एक काली दिवार की भांति चारों ओर से घेर लेती है, जिसमें से निकलने की फिर कोई गली नहीं सूझती। – प्रेमचंद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें