निर्देश(प्र. 1- 5): निम्नलिखित सूचना
को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों का उत्तर दीजिए|
पिछले वर्षों में तीन कंपनियों द्वारा अर्जित किया गया लाभ (लाख में)
1.वर्ष 2011 में कंपनी A द्वारा अर्जित किया
गया लाभ उस वर्ष तीनों कंपनियों द्वारा अर्जित किये गए कुल लाभ का लगभग कितना
प्रतिशत है? 
A) 15% 
B) 18% 
C) 21% 
D) 25% 
E) 36% 
2. यदि वर्ष 2014 में कंपनी A की आय 2354300 रुपए थी तो उस वर्ष उसका व्यय कितना था? 
A) 1805600 रुपए 
B) 1506700 रुपए
C) 1800000 रुपए
D) 1704300 रुपए
E) इनमें से कोई नहीं  
3. सभी वर्षों में
कंपनी C द्वारा अर्जित की गया औसत लाभ लगभग क्या है? 
A) 15 लाख  
B) 6 लाख 
C) 12.5 लाख 
D) 8.75 लाख 
E) 10.6 लाख 
4.वर्ष 2014 में पूर्व वर्ष से कंपनी A का लाभ कितने
प्रतिशत घटा है?  
A) 8.25% 
B) 7.14%
C) 6.75%
D) 10. 5%
E) 8.75%
5. इन तीन कंपनी के
औसत लाभ को निम्न में से किस क्रम में रखा जा सकता है?
A) A > B > C 
B) A> C > B 
C) C > B> A 
D) C > A > B 
E) इनमें से कोई नहीं  
प्रश्न(6-10):-निम्न दिए गए पाई-चार्ट को ध्यान पूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर
दीजिए|
कुल कार = 700
कार के वितरण को भिन्न चार राज्यों के रूप में दर्शाया गया है| 
तालिका डीजल और पेट्रोल इंजन कार के अनुपात को दर्शाती है जिसे चार
भिन्न राज्यों में विभाजित किया गया है| 
| 
   
State 
 | 
  
   
Diesel Engine Cars 
 | 
  
   
Petrol Engine Cars 
 | 
 
| 
   
State 1 
 | 
  
   
3 
 | 
  
   
4 
 | 
 
| 
   
State 2 
 | 
  
   
5 
 | 
  
   
9 
 | 
 
| 
   
State 3 
 | 
  
   
5 
 | 
  
   
3 
 | 
 
| 
   
State 4 
 | 
  
   
1 
 | 
  
   
1 
 | 
 
6. राज्य-2 में डीजल इंजन कार की संख्या और राज्य 4 में पेट्रोल इंजन कार की संख्या के बीच का अंतर क्या है? 
A) 159
A) 159
B) 21 
C) 28 
D) 34 
E) 161
7.  राज्य -3 में पेट्रोल इंजन कार की संख्या राज्य-1 में डीजल इंजन कार की संख्या से कितना प्रतिशत अधिक है? 
A) 100
B) 200
C) 300
D) 125
E) 225
8. यदि राज्य -3 में 95%
डीजल इंजन कार एसी वाली है और शेष
बिना एसी वाली हैं तो राज्य -3 में डीजल इंजन कार
की संख्या क्या है जो बिना एसी वाली हैं?
A) 75 
B) 45 
C) 95 
D) 105 
E) 35
9. राज्य-3 में कुल कारों की संख्या और राज्य-2 में पेट्रोल इंजन कार की संख्या के बीच क्या अंतर है? 
A) 96 
B) 106 
C) 112 
D) 102 
E) 98
10. सभी राज्यों में
पेट्रोल इंजन कार की औसत संख्या कुल कितनी है?
A) 86.75 
B) 89.25 
C) 89.75 
D) 86.25 
E) 88.75


monstiproxde Marisol Powell https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=9vietelcuma.Mdiapp--SE-gratuita-2022
जवाब देंहटाएंcepeconfsa