1-निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(A)बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने यूएई एक्सचेंज के साथ अपने अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहकों के लिए तुरंत धन हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करने के लिए यूएई एक्सचेंज के साथ हाथ मिलाया है।
(B) यह समझौता ग्राहकों को भारत में कुछ ही मिनटों के भीतर बैंक ऑफ़ बड़ोदा में उनके इच्छित बैंक खातों में पैसा भेजने के लिए अनुमति देगा|
(C) वर्तमान में, बैंक ऑफ़ बड़ोदा के संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया भर में 5000 से अधिक शाखाओं का नेटवर्क है।
निम्न में से कौन सा उपरोक्त कथन सत्य है/हैं?
(1)केवल A (2)केवल B
(3) A और B दोनों (4)केवल C
(5) A,B,C सभी
2-भारतीय सेना ने रक्षा वेतन पैकेज पर ______________ के साथ समझौता (एमओयू) ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
(1)देना बैंक
(2)बैंक ऑफ़ इंडिया
(3)इंडियन ओवरसीज बैंक
(4)पंजाब नेशनल बैंक
(5)इनमें से कोई नहीं
3-भारत के निम्नलिखित पत्रकारों में से कौन सा रेडइंक पुरस्कार लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए सम्मानित किया गया है?
(1)डॉ. प्रन्नोय रॉय
(2)श्रीनिवासन जैन
(3)अर्नब गोस्वामी
(4)1 और 2 दोनों
(5)इनमें से कोई नहीं
4-सिप्ला लिमिटेड ने_______ के इलाज के लिए ब्रांड नाम के तहत हेपेवायरस सोफोस्बूवायरस की जेनेरिक दवा का शुभारंभ किया है|
(1)हेपेटाइटिस C
(2)हेपेटाइटिस B
(3)डायरिया
(4)बर्ड फ्लू
(5)इनमें से कोई नहीं
5-हाल ही में भारत और फ्रांस ने जैतापुर ________में परमाणु परियोजना पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|
(1)राजस्थान
(2)गुजरात
(3)महाराष्ट्र
(4)ओडिशा
(5)इनमें से कोई नहीं
6-निम्नलिखित में से मंत्रालय को वेब रत्न पुरस्कार 2014 में 'एक व्यापक वेब उपस्थिति' के लिए प्लेटिनम चिह्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(1) कृषि मंत्रालय
(2)मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(3) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(4) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
(5)इनमें से कोई नहीं
7-भारत ने ______________ बंडलों की 1252 मीट्रिक टन उत्पादन से परमाणु उद्योग के लिए एक रिकॉर्ड परमाणु ईंधन से महत्वपूर्ण मील का पत्थर दर्ज किया है|
(1)यूरेनियम
(2)बॉक्साइट
(3)ग्रेफाइट
(4)1और 2 दोनों
(5)इनमें से कोई नहीं
8- भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (भेल) ने जांजगीर चंपा जिले में ढाबरा में एक 600 मेगावाट की थर्मल यूनिट किस राज्य के लिए लिए लगाई है?
(1)झारखंड
(2)छत्तीसगढ़
(3)केरल
(4)उत्तर प्रदेश
(5)इनमें से कोई नहीं
9-हाल ही में, गुंटर ग्रास का निधन हो गया है| वह _____लेखक थे|
(1)अमेरिका
(2)रूस
(3)जर्मन
(4)इटालियन
(5)इनमें से कोई नहीं
10-जनरल मुहम्मदु बुहारी ने निम्नलिखित में से किस देश का राष्ट्रपति चुनाव जीता?
(1)केन्या
(2)नाइजीरिया
(3)सीरिया
(4)पेरू
(5)इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. (5)
2. (2)
3. (1)
4. (1)
5. (3)
6. (3)
7. (1)
8. (1)
9. (3)
10. (2)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें