मंगलवार, 14 जुलाई 2015

General Knowledge quiz in Hindi

1.हाल ही में, निम्नलिखित में से किस देश ने पहला संपर्क डेबिट और क्रेडिट कार्ड आरम्भ किया है?
a) ICICI Bank
b) Axis Bank
c) Corporation Bank
d) State bank of Mysore
e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

2.हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और निम्न में से किसने एक केंद्रीय बैंकिंग के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) यूरोपियन सेंट्रल बैंक 
b) जापान सेंट्रल बैंक 
c) सेंट्रल बैंक ऑफ़ रूस 
d) बैंक ऑफ़ चीन 
e) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. सरकारी प्रतिभूति बाजार में निम्नलिखित में से कौन प्रमुख खिलाड़ी हैं? 
(i) वाणिज्यक बैंक  
(ii) इन्शुरन्स कंपनियां 
(iii) व्यक्तिगत परिवार
(iv) सहकारी और क्षेत्रीय बैंक

a) केवल 1, 2 & 4
b) केवल 1, 2 & 3
c) केवल 1, 3 & 4
d) 1, 2, 3 एवं 4
e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

4. वित्तीय क्षेत्र विधायी सुधारों समिति (FSLRC), एक संस्था जो समीक्षा करने और वित्तीय क्षेत्र की कानूनी-संस्थागत की संरचना फिर से करता है वह किसके द्वारा स्थापित किया गया है? 
a) सुप्रीम कोर्ट 
b) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया 
c) वित्तीय मंत्रालय 
d) संसद
e) इनमें से कोई नहीं 

5. हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में 'नीच बैंकिंग' की अवधारणा शुरू की है। इस बारे में सबसे सही कथन निम्नलिखित में से कौन सा है? 
a) 'नीच बैंकिंग' अति उच्च निवल मूल्य बैंकिंग व्यक्तियों के लिए है।
b) 'नीच बैंकिंग' दूरदराज के गांवों में शाखाएं खोलने से संबंधित है|
c) 'नीच बैंकिंग' में मोबाइल कंपनियां और सुपरमार्केट चेन शामिल हैं|
d) 'नीच बैंकिंग' में फिल्म और मनोरंजन सेक्टर शामिल हैं| 
e) इनमें से कोई नहीं 

6. हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय स्टेट बैंक कम्पोजिट सूचकांक से संबंधित _______गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए शुरूआत की है?
a) बैंकिंग और वित्तीय 
b) रियल एस्टेट 
c) मैन्युफैक्चरिंग 
d) मार्केटिंग 
e) इनमें से कोई नहीं 

7.निम्नलिखित में से कौन पीएसयू कर मुक्त बांड का सबसे अनुमानित कार्यकाल है?
a) 5-10 वर्ष 
b) 10-15 वर्ष
c) 2-5 वर्ष
d) 20-25 वर्ष
e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

8. निम्न में से कौन चीन पर आधारित बैंक है?
(1) Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB)
(2) BRICS Bank
(3) Asian Development Bank (ADB)
a) केवल 1
b) केवल 1 एवं 2
c) केवल 2
d) 1, 2 एवं 3
e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

9. नवगठित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) का मुख्यालय कहां है?
a) काठमांडू 
b) बीजिंग 
c) नयी दिल्ली 
d) मनिला 
e) इनमें से कोई नहीं 

10. निम्नलिखित में से किस बैंक ने हाल ही में स्मार्ट स्टार बचत खाता 10 से अधिक वर्ष के नाबालिगों के लिए शुरू किया है? 
a) SBI
b) ICICI Bank
c) HDFC Bank
d) IDBI Bank
e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर 
1- 1
2- 1
3- 1
4- 3
5- 3
6- 3
7- 2
8- 2
9- 2
10- 2

Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें