बुधवार, 15 जुलाई 2015

Hindi quiz

निर्देश:(1– 5)  नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गये हैं। उनके साथ पाँच ऐसे शब्द दिये गये हैं जो पूरे वाक्यांश या शब्द समूह का अर्थ एक शब्द में स्पष्ट कर देते हैं। आपको वह शब्द ज्ञात कर उसको उत्तर के रूप में दर्शाना है।
1.गाँव की जमीन और उसकी मालगुजारी का लेखा रखने वाले सरकारी कर्मचारी।
(1) जमींदार 
(2) महाजन 
(3) जिलाधीष
(4) पटवारी 
(5) महन्त


2.मदद के लिए पुकारना।
(1) ठेला 
(2) हुंकारना  
(3) चीखना
(4)गुर्राना  
(5) गिड़गिड़ाना

3.किसी संख्या या राज्य की ओर से उसके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने वाला।
(1) संयोजक 
(2) अभिकर्ता 
(3) प्रतिवेदक 
(4) अभियोजक 
(5) अभिचारक

4.जिसमें कोई काम अच्छी तरह से करने की योग्यता हो
(1) दूरदर्षी 
(2) कार्यपालक 
(3) कार्यवाहक 
(4) प्रषिक्षु 
(5) दक्ष

5.किसी बात को समझाने के लिए दिया गया उदाहरण।
(1) दृष्टिकोण 
(2) उपालंभ 
(3) भूमिका 
(4) दृष्टांत 
(5) कथोपकथन

निर्देश:(6 – 10): नीचे(A), (B), (C), (D),(E) और (F)में छः कथन दिए गए हैं। इन छहों कथनों को इस तरह व्यवस्थित करिए कि उनसे एक अर्थपूर्ण परिच्छेद बन जाए। फिर उसके बाद दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A.उसने कॉफ़ी वाले को कुछ कहा और दस का नोट दिया।
B.बच्ची ने इषारे से कुछ कहा।
C.कॉफ़ी वाले ने अजीब सी मुस्कान फेंकी और बड़बड़ाया अब देखना,सारा कुनबा आ धमकेगा।
D.नजर घुमाई तो एक छोटी से बच्ची थी,भोला चेहरा,उलझे बाल और फटे कपड़े।
E.स्टेशन पर उसने कॉफ़ी वाले काफी खरीदी और खड़े खड़े पीने लगा।
F.उसने महसूस किया कि किसी ने बगल से उसके कुर्ते को खींचा।

6.पुनर्वेवास्था  स्था के बाद पहला वाक्य कौन सा होगा
(1) A 
(2) F
(3) E
(4) C
(5)D

7.पुनर्वेवास्था के बाद तीसरा वाक्य कौन सा होगा
(1)D
(2) B 
(3) F
(4) C
(5)A

8.पुनर्वेवास्था के बाद दूसरा वाक्य कौन सा होगा
(1)D
(2) B 
(3) C 
(4) A
(5)F

9.पुनर्वेवास्था के बाद पाँचवा वाक्य कौन सा होगा
(1)D
(2) A
(3) B
(4) F
(5)C

10.पुनर्वेवास्था के बाद चैथा वाक्य कौन सा होगा
(1)D
(2) F
(3) C 
(4) B
(5)A

1.4
2.5
3.2
4.5
5.4
6.3
7.1
8.5
9.5
10.4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें