निर्देश(1- 5) नीचे दिया गया हर वाक्य चार भागों में बांटा गया है और जिन्हें (1), (2), (3) और (4) क्रमांक दिए गए हैं। आपको वाक्य के किसी भाग में व्याकारण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि ज्ञात करनी है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही आपका उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (5) दीजिए।
1.यह विडंबना ही है कि आज भी (1)उच्चशिक्षा प्राप्त करने के बाद (2)मेधावी छात्र विदेशों जाकर (3) /रोजी-रोटी कमाना चाहते हैं (4)त्रुटिरहित (5)
2.वक्त की सलाखें इतनी(1)/ नाजुक नहीं होती कि (2)/ घड़ी की मामूली सी (3)/सूईयाँ उन्हें तोड़ सकें। (4)
त्रुटिरहित (5)
3.समाज में एक वैज्ञानिक (1)/समझ विकसित करने के लिए (2)/सरकार ने कोई कभी ठोस कार्य (3)/योजना
विकसित नहीं की (4)/ त्रुटिरहित (5)
4.कुछ पक्षी ऐसे होते (1)/ है कि यदि उन्हें परेशान न (2) किया जाए तो वे घंटों चुपचाप (3)/पेड़ में दुबके घिरे
रहते हैं (4)/ त्रुटिरहित (5)
5.एक तरफ देश के भंडारी (1)/खाद्यानों से भरेहुए है (2)/और दूसरी तरफ लोग (3)/भूखसे मर रहे है।(4)
त्रुटिरहित (5)
निदेश (6 - 10) नीचे कुछ वाक्य या शब्द समूह दिए गए हैं और उसके बाद पांच ऐसे शब्द दिए गए हैं जो एक ही शब्द में वाक्यांश का या उस शब्द समूह का अर्थ प्रकट करते है। आपको पता लगाना है कि वह शब्द कौन-सा है जो वाक्यांश का सही अर्थप्रकट करता है। उस विकल्प की संख्या ही आपका उत्तर है।
6.एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना या ले जाना
(1) खिसका हुआ
(2) उखड़ा हुआ
(3) स्थानच्युत
(4) विस्थापित
(5) स्थानांतरित
7.इंद्रियों को जीतने वाला
(1) अजातशत्रु
(2)इन्द्रस्वामी
(3)जितेंद्रीय
(4)मुमुक्षु
(5) साधु
8.एक ही कोख से जन्म लेने वाला
(1)संतति
(2)जातक
(3)आत्मज
(4)सहोदर
(5)बच्चा
9.अपनी इच्छा से चलने वाला
(1)स्वेच्छाचारी
(2)स्वच्छंद
(3)अराजक
(4)स्वेच्छक
(5)इच्छाधारी
10.जो हर हाल में हो ही जाए
(1)होनहार
(2)अवशयंभावी
(3)भाग
(4) तत्पर
(5)त्वरित
उत्तर
1.3
2.5
3.3
4.4
5.1
6.5
7.3
8.4
9.1
10.2
1.3
2.5
3.3
4.4
5.1
6.5
7.3
8.4
9.1
10.2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें