गणित पर महापुरुषों के अनमोल वचन-
1.जैसे मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे ऊपर हैं
, वैसे ही वेदांग और शाश्त्रों में गणित का
स्थान सबसे ऊपर है ।
-वेदांग ज्योतिष
2.बहुत प्रलाप करने से क्या लाभ हैं ? इस चराचर जगत में जो कोई भी वस्तु है वह गणित के बिना नहीं है / उसको गणित के बिना समझा नहीं जा सकता ।
3.ज्यामिति की रेखाओं और चित्रों में हम वे अक्षर सीखतें हैं जिनसे यह संसार रूपी महँ पुस्तक लिखी गयी है ।
-गैलिलिओ
4.गणित एक ऐसा उपकरण है जिसकी शक्ति अतुल्य है और जिसका उपयोग सर्वत्र है ; एक ऐसी भाषा जिसको प्रकृति अवश्य सुनेगी और जिसका सदा वह उत्तर देगी ।
-प्रो. हाल
5.काफी हद तक गणित का सम्बन्ध केवल सूत्रों और समीकरणों से ही नहीं है । इसका सम्बन्ध सी. डी से , पार्किंग मीटरों से , राष्ट्रपति चुनावों से , और कंप्यूटर ग्राफिक्स से है ।गणित इस जगत को देखने और इसका वर्णन करने के लिए है ताकि हम उन समस्यायों का हल कर सकें हो अर्थपूर्ण हैं ।
-गरफंकल
6.गणित एक भाषा है ।
-जे. डब्ल्यू.गिब्स, अमेरिकी गणितज्ञ एवं भौतिकशाश्त्री
7.लोटरी को मैं गणित न जानने वालों के ऊपर एक कर की भांति देखता हूँ ।
- अज्ञात
8.यह असंभव है की गति के गणितीय सिधांत के बिना हम वृहस्पति पर रोकेट भेज पाते ।
-अज्ञात
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें