शनिवार, 11 जुलाई 2015

Quant quiz In hindi

1. श्रीमान राव 6 प्रतिवार्षिक दर से 41,250 रुपए की राशि का निवेश करता है| उसे 3 वर्षों के अंत पर चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में लगभग कितनी राशी प्राप्त होगी? 
A) 8, l00 रुपए  
B) 7, 425 रुपए 
C) 8, 210 रुपए
D) 7, 879 रुपए 
E) 7, 295 रुपए
2.863 रुपए का एक पतलून का जोड़े को विक्रय करने के बाद हुआ लाभ उसी पतलून के जोड़े को 631 रुपए में विक्रय करने पर होने वाली हानि के समान है| पतलून के जोड़ें का लागत मूल्य (कॉस्ट प्राइस ) क्या है? 
A) 750 रुपए
B) 800 रुपए
C) 763 रुपए
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
E) इनमें से कोई नहीं 

3.एक आयताकार प्लाट की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात क्रमशः 6:5 है यदि प्लाट की चौड़ाई लम्बाई से 34 मीटर कम है तो आयताकार प्लाट की परिधि ज्ञात कीजिए?
A) 374 मीटर  
B) 408 मीटर  
C) 814 मीटर 
D) 748 मीटर  
E) इनमें से कोई नहीं 

4. निनद, विकास और मानव एक साझेदारी में निवेश करते हैं| निनद का आरम्भ में कुछ राशि के साथ निवेश करता है| विकास 6 महीने के बाद दुगनी राशि निवेश करता है और मानव 8 महीने बाद निनद द्वारा निवेश की गयी राशि का तिगुना निवेश करता है| वे वर्ष के अंत पर 45,000 रुपए का लाभ अर्जित करता है| लाभ में मानव का हिस्सा कितना है? 
A)25,000 रुपए  
B)15,000 रुपए 
C)12,000 रुपए 
D) 9,000 रुपए 
E) इनमें से कोई नहीं 

5. 7 मेज और 12 कुर्सियों की लागत 48,250 रुपए है| 21 मेज और 36 कुर्सियों की कीमत क्या है?
A) 96,500 रुपए  
B) l,25,500 रुपए  
C) l,44,750 रुपए 
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
E) इनमें से कोई नहीं 

6. ‘A’ एक काम को 12 दिनों में करता है| ‘A’ और ‘B’ उसी काम को एक साथ 8 दिन में पूरा कर सकता है| उसी काम को B अकेले कितने दिनों में पूरा का सकता है?
A) 15 दिन  
B) 18 दिन  
C) 24 दिन 
D) 28 दिन  
E) इनमें से कोई नहीं 

7. निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर अनुमानित मूल्य क्या आना चाहिए?
6523 ÷ 544 × l.2=?
A)21 
B)33 
C) 14
D)8
E) 28
8. रमन घर से पड़ोसी के शहर तक 50 किमी/घं की गति से ड्राइव करके गया और वापसी की यात्रा में वह 45 किमी/घं की गति से ड्राइव करता है और उसे घर पहुँचने में 1 घंटा अधिक लेता है| प्रत्येक यात्रा में वह कितने दूरी तय करता है?
A)450 किमी  
B)225 किमी  
C)900 किमी  
D) 500 किमी  
E) इनमें से कोई नहीं 
9. 75 लड़कियों के एक समूह का औसत वजन 47 किलो आंका गया| यह बाद में पता चला की उनमें एक लड़की का वजन 45 किलो माना गया था वास्तव में वह 25 किलो था| 75 लड़कियों के समूह का वास्तविक वजन क्या है? (दशमलव के बाद दो अंकों के आसपास )
A)46.73 किलो  
B) 46.64 किलो 
C) 45.96 किलो  
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
E) इनमें से कोई नहीं 
10. शब्द ‘MIRACLE’ के अक्षरों को कितने भिन्न तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है? 
A)720 
B) 5040 
C)2520  
D) 40320 
E) इनमें से कोई नहीं 
11. 2 अंकों वाली संख्या के दो अंकों का योग 12 है और दो अंकों वाली संख्या और दो अंकों के बीच का अंतर 6 है| दो अंकों वाली संख्या क्या है? 
A) 39 
B) 84
C) 93 
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
E) इनमें से कोई नहीं 
12. यदि 74,336 रुपए की राशि को 150 लोगों के बीच बराबर रूप से विभाजित किया जाए तो प्रत्येक व्यक्ति को लगभग कितनी राशि प्राप्त होगी?
A) 522 रुपए  
B) 485 रुपए 
C) 496 रुपए
D) 488 रुपए 
E) 510 रुपए
13. मिस्टर सारंग इन्शुरन्स पोलिसी पर अपने मासिक वेतन का 6% अर्थात 21,00 रुपए निवेश करता है| वह अपने मासिक वेतन का 8% परिवार के मेडिक्लैम पोलिसी पर भी निवेश करता है और 9% NSC पर निवेश करता है| मिस्टर सारंग द्वारा सालाना कुल कितने राशि निवेश की गई? 
A) 11,400 रुपए  
B) 96,600 रुपए
C) 8,050 रुपए
D) 9,500  रुपए
E) इनमें से कोई नहीं 
14. एक ट्रेडर 12,325 रुपए के 145 मीटर कपड़े को 10 प्रति मीटर कपड़े के लाभ पर विक्रय करता है| 1 मीटर कपड़े का लागत मूल्य क्या है?
A) 65 रुपए  
B) 75 रुपए 
C) 95 रुपए
D) 85 रुपए
E)इनमें से कोई नहीं 

15. एक बॉक्स में 7 दर्जन मोमबत्तियां रखी हुई हैं| यदि यहाँ 14 ऐसे बॉक्स है तो सभी बॉक्स में कितनी मोमबत्तियां हैं?
A)1176 
B) 98 
C) 1216 
D) 168 
E) इनमें से कोई नहीं 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें