गुरुवार, 30 जुलाई 2015

Quant quiz In hindi

1. एक गैर-सरकारी संस्था में, 20 अशिक्षित कर्मचारियों का औसत वेतन 25 रुपए से 10 रुपए कर दिया गया है, इस प्रकार सभी शिक्षित और अशिक्षित कर्मचारी का औसत वेतन 10 रुपए प्रतिदिन कम कर दिया जाता है| एनजीओ में काम करने वाले शिक्षित कर्मचारियों की संख्या क्या है?
(a) 15
(b) 20
(c) 10
(d) आंकड़ें अपर्याप्त 
(e) इनमें से कोई नहीं 
2. श्रीमान मनमोहन 10 तीन अंक वाली संख्याओं के औसत की गणना करते हैं, लेकिन गलती से वह एक संख्या के अंक को उलट देते हैं और जिससे उनका औसत 19.8 बढ़ जाता है| इकाई अंक और सेंकड़ा के अंक के बीच का अंतर ज्ञात करें? 
(a) 8
(b) 4
(c) 2
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमें से कोई नहीं

3. होटल का औसत व्यय जब वहां 10 मेहमान होते हैं तो प्रति मेहमान 60 रुपए होता है और जब 20 मेहमान होते हैं तो औसत व्यय 40 रुपए होता है| यदि यह माना जाए कि वहां मेहमानों की संख्या पर ध्यान दिए बिना कुछ व्यय निर्धारित किया गया है तो होटल में प्रति 40 मेहमानों के लिए होने वाला औसत व्यय ज्ञात करें?
(a) 30 रुपए 
(b) 25 रुपए
(c) 20 रुपए
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) 24 रुपए

4. A, B, C की आय 12 : 9 : 7 के अनुपात में है और  उनका खर्च 15 : 9 : 8 के अनुपात में है|  यदि A अपनी आय में 25% की बचत करता है तो A, B और C की बचत का अनुपात क्या है?
(a) 7 : 11 : 18
(b) 13 : 8 : 5
(c) 25 : 28 : 21
(d) 18 : 21 : 14
(e) 15 : 18 : 11

5. एक शहर के एक स्कूल में 43800 छात्र हैं| यदि पहले के आधे, दूसरे के 2/3, तीसरे के 3/4 और चौथे के 4/5 छात्रों की संख्या एक समान है तो यदि A, B, C और D क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे स्कूल हैं तो A और D के छात्रों की संख्या ज्ञात करें?
(a) 7 : 9
(b) 4 : 7
(c) 11 : 8
(d) 8 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं

6. अवध स्कूल में गोमती नगर में 500 छात्र हैं| 60% छात्र लड़के हैं, जिसमें 40% हॉकी खेलते हैं और लड़कियां हॉकी खेलती नहीं खेलतीं| 75% लड़कियां बैडमिंटन खेलती हैं| यहां केवल दो खेल खेले जाते हैं| उन छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए जो कोई भी खेल नहीं खेलते?
(a) 10%
(b) 36%
(c) 46%
(d) निर्धारित नहीं की जा सकती 
(e) इनमें से कोई नहीं

7. श्री सिंधिया को 92 रुपए पर 5.5% माल बेचने के बाद 32200 रुपए लाभ प्राप्त होता है| फिर वह 4.
5 % माल में राशि का 1/3 निवेश करते हैं, 5% माल में 115 रुपए पर राशि 2/5 निवेश करते हैं और शेष 6% माल को 56 रुपए पर निवेश करते हैं| उनकी आय में हुए परिवर्तन को ज्ञात करें? 
(a) 56 रुपए हानि 
(b)78 लाभ 
(c)80 लाभ 
(d) 70 हानि 
(e) इनमें से कोई नहीं

8. अकरम अली अपने पीछे 340000 रुपए अपने दो पुत्र जिनकी आयु 10 वर्ष और 12 वर्ष है के लिए छोड़ जाते हैं ताकि जब वह 18 वर्ष के हों जाएं तो वह राशि बराबर रूप में उन्हें प्राप्त हो| यदि पूरी राशि को 10% साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है तो बड़े भाई का हिस्सा कितना होगा ज्ञात करें?
(a) 12000
(b) 16000
(c) 160000
(d) 180000
(e) इनमें से कोई नहीं

9. ICICI ने 10 वर्ष के लिए सालाना 6% के साधारण ब्याज पर कप्तान राम सिंह को 1 लाख रुपए का ऋण दिया| उसी बीच ICICI ने सशस्त्र सेना के लिए ब्याज दर में छूट की पेशकश की| इस प्रकार ICICI ने ब्याज दर में 4% घटा दिए| इस प्रकार से राम सिंह को कुल 1.48 लाख रुपए का भुगतान करना होगा| राम सिंह को कितने वर्ष बाद ब्याज दर में छूट की प्राप्ति होगी?
(a) 3 वर्ष 
(b) 4 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 5 वर्ष
(e) 8 वर्ष

10. गंगा, जमुना और सरस्वती एक काम को एक दिन एक साथ ख़त्म कर सकती हैं| गंगा, जमुना से तीन गुणा कुशल है और जमुना, सरस्वती अकेले उस काम को जितने दिन में करती है जमुना उससे दुगने समय में करती है| गंगा और सरस्वती द्वारा लिए गए समय के बीच क्या अंतर है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर 




Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें