गुरुवार, 2 जुलाई 2015

Quant quiz in hindi

1. A 50 दिनों में और B 40 दिनों में एक काम कर सकता है| वे 10 दिनों के लिए एक साथ काम सकते हैं और फिर A चला जाता है और B को अकेले काम ख़त्म करना पड़ता है| B कितने दिन बाद काम ख़त्म करेगा?
(a) 11 दिन 
(b) 18 दिन 
(c) 22 दिन 
(d) 26 दिन 
(e) इनमें से कोई नहीं 

2. 30 पुरुष एक काम को ख़त्म करने के लिए 10 दिन में प्रति दिन 4 घंटे काम करते हैं| ज्ञात कीजिये कितने दिनों में 45 पुरुष प्रति दिन 8 घंटे दुगना काम कर सकते हैं| ऐसा मान लीजिये कि पहले समूह के 2 पुरुष, दूसरे समूह के 4 पुरुष द्वारा 1 घंटे में किये गए कार्य की तुलना में 2 घंटे में अधिक से अधिक काम करते हैं | 
(a) 6(1/3) दिन 
(b) 6(2/3) दिन
(c) 5(3/6) दिन
(d) 3(1/6) दिन
(e) इनमें से कोई नहीं 

3. A और B दोनों के एक साथ काम करने की तुलना में A अकेले काम को ख़त्म करने के लिए 27 घंटे अधिक लेता है| यदि B अकेले काम करता है तो A और B के एक साथ काम करने की बजाय वह काम को पूरा करने के लिए 3 घंटे अधिक लेता है| यदि A और B एक साथ काम करते हैं तो वे कितना समय लेंगे?
(a) 8 घंटे 
(b) 10 घंटे
(c) 9 घंटे
(d) 6 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं 

4. A और B एक साथ एक काम को काम को 12 दिनों में करते हैं जो B और C एक साथ 16 दिनों में करेंगे| A के 5 दिन और B के 7 दिन में काम करने के बाद, C उसे 13 दिनों में ख़त्म करता है|  A,B और C अकेले काम को कितने दिन में करेंगे?
(a) क्रमशः 16, 48 और 26 दिन 
(b) क्रमशः 16, 48 और 24 दिन 
(c) क्रमशः 26, 48 और 24 दिन 
(d) क्रमशः 16, 46 और 24 दिन 
(e) इनमें से कोई नहीं 

5. दो महिलाएं गंगा और जुमना अकेले ही एक खेत को क्रमशः 8 और 12 घंटों में जोत सकती हैं|  यदि वे प्रति 1 घंटे से बारी-बारी  काम करती हैं और गंगा 9 बजे आरंभ करती है तो जुताई कब ख़त्म हो जाएगी? 
(a) 9:30 PM
(b) 8:30 PM
(c) 6:00 AM
(d) 7:00 PM
(e) इनमें से कोई नहीं 

6. A, B और C एक काम 12 दिन में कर सकते हैं|  A अकेले उस काम को 36 दिन में कर सकता है और B उसी काम को अकेले 54 दिनों में का सकता है तो C उस काम को कितने समय में कर सकते हैं?
(a) 9 दिन 
(b) 18 दिन
(c) 24 दिन
(d) 27 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं

7. A, B और C एक एक काम को 4 दिन में कर सकते हैं| A काम को 12 दिन और B उस काम को 18 दिन में कर सकता है| C उस काम को अकेले कितने समय में कर सकता है|
(a) 9 दिन 
(b) 18 दिन 
(c) 27 दिन 
(d) 8 दिन 
(e) इनमें से कोई नहीं 

8. A 35 दिनों में एक काम को पूरा कर सकता है और B उसी काम को 28 दिनों में कर सकता है| यदि A 10 दिन करने के बाद काम को छोड़ देता है तो शेष काम को कितने समय में पूरा कर लेगा?
(a) 15 दिन 
(b) 10 दिन 
(c) 27 दिन 
(d) 24 दिन 
(e) इनमें से कोई नहीं

9. A एक काम को 24 दिन में पूरा कर सकता है और B उसी काम को 18 दिन पूरा कर सकता है| यदि A 4 दिन काम करने के बाद काम छोड़ देता है तो ज्ञात कीजिये की B शेष काम को कितने दिन पूरा कर लेगा?
(a) 11 दिन 
(b) 15 दिन
(c) 12 दिन
(d) 10 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं 

10. A और B एक साथ एक काम को 6 दिन में कर सकते हैं, B अकेले उस काम को 8 दिनों में कर सकता है| मान लीजिये कि B 5 दिनों के लिए काम करता है तो A शेष काम को कितने दिनों में पूरा कर सकता है? 
(a) 9 दिन 
(b) 8 दिन 
(c) 24 दिन 
(d) 12 दिन 
(e) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर
1. (c)
2. (b)
3. (c)
4.  (b)
5. (e)
 6. (d)
7. (a)
8. (e)
9. (b)
10. (a)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें