1. एक ट्रेन सामान्य रूप से 60 किमी/घं की गति से एक निश्चित दूरी तय करती है| हालांकि यदि वह प्रत्येक घंटे में निर्धारित अन्तराल के लिए रूकती है तो उसकी औसत गति 50किमी/घं कम हो जाती है| प्रत्येक घंटे में ट्रेन कितने समय के अन्तराल के लिए रूकती है ज्ञात करें?
(a) 10 मिनट
(b) 20 मिनट
(c) 6 मिनट
(d) 12 मिनट
2. एक कार्यलय में सभी 100 कर्मचारियों की औसत आयु 29 वर्ष है जहां 2/5 महिला कर्मचारी हैं और पुरुष और महिला की औसत आयु का अनुपात 5:7 है| महिला कर्मचारियों की औसत आयु ज्ञात कीजिए?
(a) 18 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
3. दूध और पानी के 75 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 4:1 है| दूध और पानी का अनुपात 3:1 हो इसलिए लिए पानी की कितनी मात्रा आवश्यक है?
(a) 1 लीटर
(b) 3 लीटर
(c) 4 लीटर
(d) 5 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
4. 69 रुपए को 115 छात्रों में कुछ इस प्रकार विभाजित किया जाता कि प्रत्येक लड़की को एक लड़के से 50 पैसे कम मिलते हैं| इस प्रकार प्रत्येक लड़के को प्रत्येक लड़की को मिलने वाले पैसे से दुगुना प्राप्त होता है| कक्षा में लड़कियों की संख्या ज्ञात करें?
(a) 92
(b) 42
(c) 33
(d) 23
(e) 48
5. A और B एक व्यवसाय में साझेदार हैं| वे 5:6 एक अनुपात में निवेश करते हैं, 8 महीने के अंत में A बाहर हो जाता है| यदि वे 5:9 के अनुपात में लाभ प्राप्त करते हैं तो B ने कितने समय तक निवेश किया?
(a) 12 महीने
(b) 10 महीने
(c) 15 महीने
(d) 14 महीने
(e) 18 महीने
6. चार दूधवालों ने एक चारागाह किराए पर लिया| A ने 16 गायों को 3 महीने के लिए चारा खिलाया, B ने 4 महीनों के लिए 20 गायों को चारा खिलाया, C ने 6 महीनों के लिए 18 गायों और D ने 2 महीनों के लिए 42 गायों को चारा खिलाया| यदि A ने 2400 रुपए किराया दिया तो C द्वारा दिया गया किराया ज्ञात कीजिए?
(a) 3200 रुपए
(b) 4200 रुपए
(c) 4000 रुपए
(d) 5400 रुपए
(e)इनमें से कोई नहीं
7. एक आम विक्रेता प्रति दिन अपने कुल भंडार का आधा विक्रय कर देता है और 10% माल रातभर में नष्ट हो जाता है| यदि 1983 आम 3 रातों में ख़राब हो जाते है तो उसने पहले दिन कितने आम से शुरू किया था?
(a) 25, 000
(b) 24, 000
(c) 30, 000
(d) 32, 000
(e) 28, 000
8. एक कारखाने में तीन प्रकार की मशीन M1, M2 और M3 हैं जो क्रमशः कुल उत्पाद का 25%, 35% और 40% उत्पादन करती हैं| M1, M2 और M3 क्रमशः 2% 4% और 5% दोषपूर्ण त्पाद का उत्पादन करती हैं| गैर-दोषपूर्ण उत्पादों का प्रतिशत क्या है?
(a) 89%
(b) 97.1%
(c) 96.1%
(d) 86.1%
(e) इनमें से कोई नहीं
9. एक अंकित मूल्य पर q% की छूट के बाद एक व्यापारी को p% का लाभ होता है| लागत मूल्य पर अंकित प्रतिशत क्या है?
(a) [(p + q)/(q-p)] * 100
(b) [(p + q)/(100 – p)] * 100
(c) [(p + q)/(100 – q)] * 100
(d) संभव नहीं है
(e) p*q/100
10. पेप्सी और कोक दो कंपनियां हैं जो कोल्ड-ड्रिंक के पैकेट विक्रय करती हैं| एक ही विक्रय मूल्य के लिए पेप्सी 10% और 25% की लगातार दो छूट देती हैं| जबकि कोक उसे 15% और 20% की लगातार दो छूट पर विक्रय करता है| उनके अंकित मूल्य का अनुपात क्या है?
(a) 143 : 144
(b) 19 : 11
(c) 136 : 135
(d) 73 : 77
(e) 21 : 28
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें