शुक्रवार, 24 जुलाई 2015

Reasioning Quiz in hindi

निर्देश (1-5): दिए गए प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये —
छः लड़के A, B, C, D, E और F एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं और उत्तर दिशा को देखते हैं l A तथा F के मध्य लड़कों की संख्या सामान है जैसे C तथा F l B तथा E के मध्य तीन लड़के बैठे हैं l C, B तथा E दोनों के बायीं ओर बैठा है l B पंक्ति के किसी किनारे पर नहीं बैठा है l

1.निम्न में से कौन छोर पर बैठा है?
(1)  B  
(2) D
(3) E  
(4) या तो B अथवा D
(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता

2.E तथा D के मध्य कितने लड़के बैठे हैं?
(1) कोई नहीं  
(2) एक
(3)  दो   
(4) चार
(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता

3. A के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(1) कोई नहीं   
(2) D
(3) E  
(4) F
(5) इनमें से कोई नहीं

4.यदि पूरी व्यवस्था को पलट दिया जाये तो F के ठीक बाएं कौन बैठेगा?
(1) A  
(2) C
(3) E  
(4) B
(5) इनमें से कोई नहीं

5.D के सन्दर्भ में C की क्या स्थिति है ?
(1)बाएं से पहला   
(2) बाएं से तीसरा
(3) दायें से पहला   
(4)दायें से तीसरा
(5) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (6-10): दिए गए प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
एक सांकेतिक भाषा में , 'aa be rs' का अर्थ है  'go went gone', 'ub rs wa' का अर्थ है  'you go home', 'wa de' का अर्थ है  ' 'you want' तथा lo aa' का अर्थ है  'went do'.

6. 'wa'का क्या अर्थ होगा ?
(1)you
(2)do
(3) home
(4) go
(5) want

7. 'do you go'को इस सांकेतिक भाषा में किस प्रकार लिखा जायेगा?
(1)aa wa rs
(2)rs ub wa
(3) lo wa rs
(4) rs de wa
(5) इनमें से कोई नहीं

8.निम्न में से कौन go'को सूचित करता है ?
(1)be
(2)wa
(3) ub
(4) rs
(5) इनमें से कोई नहीं

9.इसी सांकेतिक भाषा में  'you want home' को किस प्रकार लिखेंगे?
(1)rs de lo
(2)wa de ub
(3) ub rs be
(4) be de ub
(5) इनमें से कोई नहीं

10. 'home के लिए किस संकेत का प्रयोग किया जायेगा '?
(1)rs
(2)be
(3) ub
(4) lo
(5) इनमें से कोई नहीं


उत्तर
1.3
2.2
3.1,
4.5
5.2
6.1
7.3
8.4
9.2
10.3

Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें