सोमवार, 27 जुलाई 2015

Reasioning Quiz in hindi

निर्देश (1-5): दी गई सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें प्रश्नों के उत्तर दें:
(i) A, B, C, D, E, F और  G एक गोलाकार मेज पर केंद्र की तरह मुह करके बैठे हैं।
(ii) G , C के बायीं तरफ से दूसरे स्थान बैठा है, जो की, F के ठीक बायीं तरफ बैठा है।
(iii) A, E के बायीं तरफ से तीसरे स्थान बैठा है।
(iv)  B, D और  E क बीच में बैठा है।

1.निम्नलखित में से कौन सा असत्य है?
(1) A, E के दायीं तरफ से चौथे स्थान पर बैठा है।
(2) G, D के दायीं तरफ बगल में बैठा है।
(3) F , D के दायीं तरफ से तीसरे स्थान पर
(4) B, D के बायीं तरफ बगल में बैठा है।
(5) इनमें से कोई नहीं

2.निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(1) C,B के बायीं तरफ से चौथे स्थान पर
(2) A ,G के दायीं तरफ बगल में बैठा है।
(3) D, E के बायीं तरफ दूसरे स्थान पर बैठा है।
(4) B, G के दायीं तरफ दूसरे स्थान पर बैठा है।
(5) इनमें से कोई नहीं

3.निम्नलिखित में से किस जोड़े का पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के बायीं तरफ बगल में बैठा है?
(1) BE (2) CA (3) GD
(4) DG (5) इनमें से कोई नहीं

4.निम्नलिखित में से किस समूह का मध्य व्यक्ति शेष दो व्यक्तियों के बीच में बैठा है?
(1) FCE (2) EFB (3) DEB
(4) GDA (5) इनमें से कोई नहीं

5.निम्नलिखित में से कौन F की सही स्थिति दर्शाता है?
(1) D की दायीं तरफ से चौथा स्थान।
(2) C के बायीं तरफ बगल में।
(3) A और E के मध्य।
(4) A की दायीं तरफ बगल में।
(5) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में @, ©, %, * और  $ चिन्ह का प्रयोग भिन्न अर्थ में हुआ है।  इनके अर्थ नीचे विस्तृत रूप में दिए गए हैं।
‘A @ B’ का अर्थ है ‘A, B से बड़ा है अथवा बराबर है।’
‘A © B’ का अर्थ है ‘A, B से या तो छोटा है अथवा बराबर है।’
‘A % B’ का अर्थ है ‘A, B से बड़ा है।’
‘A * B’ का अर्थ है ‘A, B से बड़ा है।’
‘A $ B’ का अर्थ है  ‘A, B से ना तो बड़ा है ना ही छोटा है।’

निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथन को सत्य माने और देखें की कहाँ I और  II निश्चित रूप से सत्य हैं अथवा नहीं। 
उत्तर चुने 
 (1) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य हो।
 (2) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य हो।
 (3) यदि निष्कर्ष I अथवा II कोई एक सत्य हो।
 (4) ये ना तो निष्कर्ष I ना ही II सत्य हो।
 (5) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हो।

6.कथन: M @ R,       R % T,      T $ K
निष्कर्ष : I.  K * M
II. T * M

7.कथन: H % J,           B © J,       B @ F
निष्कर्ष : I. F $ J
II.  J % F

8.कथन: A © N,          N * V,        V $ J
निष्कर्ष : I. J @ N
II. A © V

9.कथन: K * T,           T @ B,    B © M
निष्कर्ष : I. M % T
II. K © B

10.कथन: W © R,     J @ R,        J * K
निष्कर्ष : I. J @W
II. K % R

1.(3)
2.(2)
3.(4)
4.(5)
5.(1)
6.(5)
7.(3)
8.(4)
9.(4)
10.(5)

Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें