सोमवार, 17 अगस्त 2015

Computer Quiz in Hindi

1. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

2. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है?

3. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट ?

4. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे?

5. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?

6. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवायसों का उपयोग किया जाता है ?

7. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है?

8. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है ?

9. उस नेटवर्क टोपोलॅाजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं ?

10. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है?

11. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

12. की बोर्ड में `फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है ?

13. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?

14. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं ?

15. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?

16. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं?

17. टास्कबार स्थित होता है?

18. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है ?

19.  अरनेट क्या है ?

20. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?

उत्तर
1.आयरन ऑक्साइड
2. बिट
3. टेरा बाइट
4. वैक्यूम ट्यूब
5. प्राइमरी
6. फ्लैश
7. जे. एस. किल्बी ने
8. सी-ब्रेन
9. मेश
10. टर्मिनल
11.  चतुर्थ
12. 12
13. डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
14. बार कोड
15.  फार्मेटिंग
16.  डाटाबेस
17.  स्क्रीन के बॅाटम पर
18.  सिलिकॅान
19.  एक कंप्यूटर नेटवर्क
20. द्वि-आधारी अंक पद्धति



Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें