1. माइक्रोसाफ्ट एक्सेल डॉक्युमेंट में प्रत्येक सेल को इसके एड्रेस से जाना जाता है यह होता है–
(A) सेल का कॉलम लेबल
(B) सेल का कॉलम लेबल और वर्कशीट टैब नाम
(C) सेल का रो लेबल
(D) सेल का रो और कॉलम लेबल
(E)इनमें से कोई नहीं
2. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोड कौन–सा है जो प्रत्येक करेक्टर को विशिष्ट 8–बिट कोड के रूप में निरूपित करता है?
(A) ASCII
(B) Unicode
(C) ACSII
(D) FBCDIC
(E)इनमें से कोई नहीं
3. यदि आप किसी दूसरे स्थान से इन्टरनेट के जरिए अपने कम्प्यूटर से कनेक्ट करना चाहें तो आप किस का प्रयोग कर सकते हैं।
(A) ई–मेल
(B) FTP
(C) इन्स्टेंट
(D) इनमें से कोई नहीं
(E)लोकल एरिया नेटवर्क
4. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन कहाँ पर स्थित हैं–
(A) स्टेटस बार
(B) फॉर्मेटिंग टूल बार
(C) स्टैंडर्ड टूल बार
(D) टाइटल बार
(E)इनमें से कोई नहीं
5. ROM में स्थाई रूप से एच्ड किया प्रोग्राम कौन–सा है जो कंपयूटर की इन्स्ट्रक्शनों को स्वयमेव एक्जीक्यूट करना शुरु कर देता है?
(A) BIOS
(B) ROM
(C) CMOS
(D) RAM
(E)इनमें से कोई नहीं
6. वीडियो प्रोसैसरों कौन इमेजेस को स्टोर व प्रोसैस करतें हैं।
(A) CPU और VGA
(B) CPU व मैमोरी
(C) VGA व मैमोरी
(D) VGI व DVI
(E)इनमें से कोई नहीं
7. कम्प्यूटर हार्डवेयर, जो आँकड़ों की बहुत मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता है–
(A) चुम्बकीय टेप
(B) डिस्क
(C) A और B दोनों
(D) उपरोक्त सभी
(E)इनमें से कोई नहीं
8. वर्ड में डॉक्युमेंट के टेक्स्ट को दोनों हाशियों पर एलाइन करने वाले जस्टीफिकेशन को क्या कहते हैं?
(A) जस्टीफाई
(B) बोल्ड
(C) सेंटर
(D) राइट
(E)इनमें से कोई नहीं
9. आंशिक रूप से पूरी की गई वर्कबुक को क्या कहते हैं जिसमें फार्मूले और फॉर्मेटिंग तो होती है, डाटा नहीं?
(A) प्रोटोटाइप
(B) टेम्पलेट
(C) मॉडल
(D) फंक्शन
(E)इनमें से कोई नहीं
10. प्वाइंटर किस पर रखा होता है, जब वह हाथ के आकार का हो जाता है–
(A) व्याकरण की गलती
(B) फॉरमैटिंग की गलती
(C) स्क्रीन टिप
(D) हाइपरलिंक
(E)इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. (D)
2. (A)
3.(D)
4.(C)
5.(A)
6. (C)
7. (C)
8. (A)
9.(B)
10.(D)
Courtesy-http://hindi.bankersadda.com
(A) सेल का कॉलम लेबल
(B) सेल का कॉलम लेबल और वर्कशीट टैब नाम
(C) सेल का रो लेबल
(D) सेल का रो और कॉलम लेबल
(E)इनमें से कोई नहीं
2. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोड कौन–सा है जो प्रत्येक करेक्टर को विशिष्ट 8–बिट कोड के रूप में निरूपित करता है?
(A) ASCII
(B) Unicode
(C) ACSII
(D) FBCDIC
(E)इनमें से कोई नहीं
3. यदि आप किसी दूसरे स्थान से इन्टरनेट के जरिए अपने कम्प्यूटर से कनेक्ट करना चाहें तो आप किस का प्रयोग कर सकते हैं।
(A) ई–मेल
(B) FTP
(C) इन्स्टेंट
(D) इनमें से कोई नहीं
(E)लोकल एरिया नेटवर्क
4. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन कहाँ पर स्थित हैं–
(A) स्टेटस बार
(B) फॉर्मेटिंग टूल बार
(C) स्टैंडर्ड टूल बार
(D) टाइटल बार
(E)इनमें से कोई नहीं
5. ROM में स्थाई रूप से एच्ड किया प्रोग्राम कौन–सा है जो कंपयूटर की इन्स्ट्रक्शनों को स्वयमेव एक्जीक्यूट करना शुरु कर देता है?
(A) BIOS
(B) ROM
(C) CMOS
(D) RAM
(E)इनमें से कोई नहीं
6. वीडियो प्रोसैसरों कौन इमेजेस को स्टोर व प्रोसैस करतें हैं।
(A) CPU और VGA
(B) CPU व मैमोरी
(C) VGA व मैमोरी
(D) VGI व DVI
(E)इनमें से कोई नहीं
7. कम्प्यूटर हार्डवेयर, जो आँकड़ों की बहुत मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता है–
(A) चुम्बकीय टेप
(B) डिस्क
(C) A और B दोनों
(D) उपरोक्त सभी
(E)इनमें से कोई नहीं
8. वर्ड में डॉक्युमेंट के टेक्स्ट को दोनों हाशियों पर एलाइन करने वाले जस्टीफिकेशन को क्या कहते हैं?
(A) जस्टीफाई
(B) बोल्ड
(C) सेंटर
(D) राइट
(E)इनमें से कोई नहीं
9. आंशिक रूप से पूरी की गई वर्कबुक को क्या कहते हैं जिसमें फार्मूले और फॉर्मेटिंग तो होती है, डाटा नहीं?
(A) प्रोटोटाइप
(B) टेम्पलेट
(C) मॉडल
(D) फंक्शन
(E)इनमें से कोई नहीं
10. प्वाइंटर किस पर रखा होता है, जब वह हाथ के आकार का हो जाता है–
(A) व्याकरण की गलती
(B) फॉरमैटिंग की गलती
(C) स्क्रीन टिप
(D) हाइपरलिंक
(E)इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. (D)
2. (A)
3.(D)
4.(C)
5.(A)
6. (C)
7. (C)
8. (A)
9.(B)
10.(D)
Courtesy-http://hindi.bankersadda.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें