बुधवार, 26 अगस्त 2015

Computer Quiz in hindi

1.उस पैकेज का नाम क्या है जो रो व कॉलम में एरेंज किये डाटा को क्रिएट, मैनिपुलेट और एनालाइज करने में मदद करता है?
(1)एप्लीकेशन पैकेज
(2)वर्ड प्रोसेसिंग पैकेज
(3)आउटलाइनिंग पैकेज
(4)आउटलाइन प्रोसेसर
(5)स्प्रेडशीट पैकेज

2.इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट में क्या सम्मिलित होता है? (सबसे अच्छा उत्तर चुनिए)
(1)रो
(2)कॉलम
(3)सेल
(4)ये सभी
(5)इनमें से कोई नहीं

3.प्रोसेसर एक ............... चिप है जो कंप्यूटर सिस्टम में मदरबोर्ड में प्लग किया हुआ होता है.
(1)LSI
(2)VLSI
(3)ULSI
(4)XLSI
(5)WLSI

4.उस रजिस्टर को क्या कहते हैं जो एक्जिक्यूट किये जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का ट्रैक रखता है?
(1)डाटा रजिस्टर
(2)इंस्ट्रक्शन रजिस्टर
(3)एक्शन रजिस्टर
(4)प्रोग्राम काउंटर
(5)एक्यमुलेटर

5.यदि ई-मेल का प्रेषक टेक्स्ट संदेश को बोल्ड, इटेलिक आदि के साथ फार्मेट करना चाहे तो उसे निम्न में से किसका प्रयोग करना चाहिए?
(1)रिच सिग्नेचर
(2)रिच टेक्स्ट
(3)रिच फार्मेट
(4)प्लेन फार्मेट
(5)प्लेन टेक्स्ट

6.वर्कशीट में डाटा ____के रूप में ओर्गेनायिज़ किया जाता है?
(1)चार्ट और डायग्राम 
(2)रो और कॉलम
(3)टेबल और बॉक्स 
(4)ग्राफ 
(5)इनमें से कोई नहीं

7.एक्सेल में, जब किसी सेल या सेलों की रंज में कंटेंट और एट्रीब्युट को मेनू का प्रयोग करके एरेज करना हो तो प्रयोक्ता को क्या करना होगा?
(1)सेल सिलेक्ट, एडिट चुने, और क्लियर सिलेक्ट करें, फिर ऑल 
(2)सेल सिलेक्ट, और कीबोर्ड और डिलीट क्लिक करें 
(3)सेल सिलेक्ट, टूल्स का चुनाव करें और क्लीयर सिलेक्ट करें, फिर फोर्मेट   
(4)सेल सिलेक्ट, टूल्स का चुनाव करें और फार्मूला ऑडिट सिलेक्ट करें, फिर डिलीट करें 
(5)इनमें से कोई नहीं

8.कंप्यूटर संखिप्ताक्षर KB का सामान्यता पूर्ण रूप है_____
(1)Key Block 
(2)Kernel Boot
(3)Kilo Byte 
(4)Kit Bit 
(5)इनमें से कोई नहीं

9.यदि एक्सेल वर्कशीट को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल करने के लिए लिंक करना हो तो निम्न को क्लिक करना चाहिए:
(1)एडिट, पेस्ट स्पेशल 
(2)एडिट, पेस्ट 
(3)एडिट, कॉपी   
(4)फाइल, कॉपी 
(5)इनमें से कोई नहीं

10.निम्न में से कौन सा कंप्यूटर फाइलों के बारे में सत्य नहीं है?
(1)वे एक स्टोरेज माध्यम में सेव किया गया डाटा का संग्रह होती है| 
(2)प्रत्येक फाइल का एक नाम होता है|
(3)प्रयोक्ता इस बनाने की तारीख निर्दिष्ट करने के लिए एक्सटेंशन देता है| 
(4)सामान्यतः फाइलों में डाटा होता है| 
(5)इनमें से कोई नहीं

उत्तर 
1.5
2.4
3.2
4.4
5.2
6.2
7.1
8.3
9.1
10.3

Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें