बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

General Knowledge Quiz In hindi

1. निम्न में से कौन रीनॉल्ट इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर बन गया है?
(a)अभिषेक बच्चन 
(b)रणबीर कपूर 
(c)सचिन तेंदुलकर 
(d)साईना नेहवाल
(e)आमिर खान 

2. निम्नलिखित देशों में से किसने पांचवें वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट जिसे  कजाखस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति कप के रूप में भी जाना जाता है में में स्वर्ण पदक जीता है?
(a)भारत 
(b)दक्षिण कोरिया 
(c)कजाखस्तान
(d)मंगोलिया
(e)इनमें से कोई नहीं

3. निम्न में से कौन कैथोलिक सीरियन बैंक के नए एमडी और सीईओ हैं?
(a)टी.एम भसीन 
(b)आनंद कृष्णामूर्ति
(c)राकेश भाटिया 
(d)अरविन्द कुमार शर्मा
(e)इनमें से कोई नहीं

4. हाल ही में नेस्ले इंडिया के प्रबंध निदेशक के पद से निम्नलिखित में से कौन एक कदम नीचे चला गया है?
(a)एटिन्न बेनेट
(b)सुरेश नारायणन 
(c)अरविन्द नारायण 
(d)जेफ़ बार्रोस
(e)इनमें से कोई नहीं

5. पूर्व केंद्रीय मंत्री बिजॉय कृष्ण हांडिक का निधन हो गया है। वह कितनी बार लोकसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे?
(a)4
(b)7
(c)6
(d)3
(e)5

6. निम्नलिखित में से किसने  हंगरी ग्रां प्री फार्मूला वन (एफ 1) 2015  जीता  है?
(a)फ़र्नांडो अलोंसो 
(b)डेनियल रिक्किअर्दो 
(c)सेबेस्टियन वेट्टेल
(d)रोमेन ग्रोस्जीन
(e)इनमें से कोई नहीं

7. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा  कितने "JioCentres" खोले जाने की योजना बनाई गयी  है?
(a)900
(b)1000
(c)800
(d)700
(e)500

8.रामकृष्णासूर्यभानगवई का निधन हो गया है|  निम्न में से कौन से राज्य में उन्होंने गवर्नर के रूप में कार्य किया है?
(a)कर्नाटक एवं गोवा 
(b)पश्चिम बंगाल एवं असम 
(c)केरल एवं बिहार
(d)उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड
(e)इनमें से कोई नहीं

9. निम्न में से कौन सी योजना को प्रधानमंत्री द्वारा पटना में आयोजित किया गया है?
(a)Housing for All
(b)Atal Innovation Mission(AIM)
(c)Atal Pension Yojana (APY)
(d)DeenDayalUpadhyaya Gram JyotiYojana (DDUGJY)
(e)इनमें से कोई नहीं

10. पाकिस्तान ने चीन से कितनी पनडुब्बी खरीदने की योजना बनायी है?
(a)16
(b)8
(c)24
(d)12
(e)15

उत्तर
1. 2
2. 3
3. 2
4. 1
5. 3
6.3
7.2
8.3
9.4
10.2


Courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें