सोमवार, 3 अगस्त 2015

Hindi quiz

निर्देश(1-15):नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गये हैं और उसके बाद पांच शब्द दिए गये हैं जो एक ही शब्द समूह का अर्थ प्रकट करते हैं| आपको पता लगाना  है की वह शब्द कौन- सा है जो वाक्यांश का ही सही अर्थ प्रकट करता है | उस विकल्प की संख्या ही आपका उत्तर है |

1.जहाँ पहुचा ना जा सके-
(1)दूर
(2)अगम
(3)अभेद्य
(4)अगम्य
(5)इनमे से कोई नहीं

2.इन्द्रियों को जितने वाला-
(1)अजातशत्रु
(2) इंद्रस्वामी
(3)जितेंद्रिय
(4)मुमुक्षु
(5)साधु

3. एक ही कोख से जन्म लेने वाला-
(1)संतति
(2)जातक
(3)आत्मज
(4)सहोदर
(5)बच्चा

4. अपनी इच्छा से चलने वाला-
(1) स्वेच्छाचारी
(2) स्वछंद
(3)अराजक
(4)स्वेच्छक
(5)इच्छाधारी

5. जो हर हाल में हो ही जाए-
(1)होनहार
(2)अवश्यभावी
(3)भाग
(4) तत्पर
(5)त्वरित

6.सूर्य के उदय होने का स्थान-
(1)उदय स्थल
(2)पूर्वांचल
(3)उदयाचल
(4)उदयस्थान
(5) इनमे से कोई नहीं

7.जिसका जन्म अच्छे कुल में हुआ हो-
(1) कुलीन
(2) अभिजात्य
(3)अन्त्यज
(4)अनुसूचित
(5) इनमे से कोई नहीं

8. एक पुष्प जो अभी विकसित नहीं हुआ है-
(1)बौर
(2)मंजरी
(3)कोश
(4)मुकुल
(5)इनमे से को नहीं

9.केवल इसी लोक से संबधित-
(1) मृत्युलोक
(2) इहलौकिक
(3)लौकिक
(4)भूलोक
(5)इनमे से कोई नहीं

10.कृपा के कारण संतोष धारण किए हुए मनुष्य-
(1) उपकृत
(2)कृतकार्य
(3)क्रत्कर्म
(4)कृतार्थ
(5)इनमे से कोई नहीं

11.उपकार नहीं मानने वाला-
(1)कृतज्ञ
(2) परोपकारी
(3) कृतघ्न
(4) अनोपकारी
(5)इनमे से कोई नहीं

12.ईश्वर को नहीं मानने वाला-
(1)आस्तिक
(2)अधर्मी
(3)अधर्मवान
(4)नास्तिक
(5)इनमे से कोई नहीं

13. किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु-
(1)हरोहर
(2)जमानत
(3)गिरवी
(4)धरोहर
(5)इनमे से कोई नहीं

14.एक स्थान से दूसरे स्थान को हटाया हुआ-
(1)अंतरित
(2)स्थानांतरित
(3)प्रवासी
(4)मुसाफिर
(5)इनमे से कोई नहीं

15. जो बिना बताये आये-
(1)अनुदित
(2)अतिथि
(3)पड़ोसी
(4)भिखारी
(5)इनमे से कोई नहीं

उत्तर 
1. 4
2. 3
3. 4
4. 2
5. 2
6. 3
7. 1
8. 4
9. 2
10. 4
11. 3
12. 4
13. 4
14. 2
15. 2



courtesy-http://hindi.bankersadda.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें