निर्देश (1-3) : इन प्रश्नों में बाईं ओर के शब्द गद्यांश से लिए गए हैं और मोटे अक्षरों में छपे हैं| आपको दिए गए पांचों विकल्पों में से उस शब्द का चयन करना है जो मोटे छपे शब्द का समानार्थी है.
1.व्यसन
(1) कपड़ा
(2) बदनाम
(3) प्रियजन
(4) बुरी आदत
(5) बुरा स्वभाव
2.विरले
(1) दुर्लभ
(2) गाढ़ा
(3) घना
(4) व्यतीत
(5) व्यर्थ
3.आजीविका
(1) प्रवृति
(2) रोजी
(3) जीवन
(4) जीवित
(5) उपाय
निर्देश (3-5) : इन प्रश्नों में बाईं ओर के शब्द गद्यांश से लिए गए हैं और मोटे अक्षरों में छपे हैं| आपको दिए गए पांचों विकल्पों में से उस शब्द का चयन करना है जो मोटे छपे शब्द का समानार्थी नहीं है|
4.सुशील
(1) सत्स्वभाव
(2) सच्चरित्र
(3) विनीत
(4) शीलवान
(5) शीतल
5.व्याधि
(1) रोग
(2) बीमारी
(3) शिकार
(4) पीड़ा
(5) विपत्ति
निर्देश (6-10) : इन प्रश्नों में (A), (B), (C), (D), और (E) वाक्यांश दिए गए हैं| आपको इनके सही क्रम का पता लगाना है जिससे इन पांचों वाक्यांशों से एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाए. सही क्रम वाला विकल्प ही आपका उत्तर होगा|
6.(A) सीधे कंप्यूटर का रुख
(B) आजकल बच्चे स्कूल से
(C) पर चैट करने बैठ जाते हैं
(D) करते हैं और फेसबुक
(1) EDCBA (2) BDAEC
(3) ACEDA (4) CBEDA
7.(A) जमीन के शहरीकरण की कोशिश में
(B) एक्सप्रेसवे पर खेती की
(C) महानगर के नजदीक के एक कस्बे को
(D) एक बार एतिहासिक स्थल से जोड़ने वाले
(1) CEBAD (2) ACDBE
(3) ECDAB (4) BACDE
(5) DBACE
8.(A) हम सपरिवार समुद्र तट पर
(B) पर वहां पहुँच कर हेरानी भी हुई
(C) सारे तट पर प्लास्टिक का कचरा बिखरा पड़ा था
(D) और निराशा भी, क्योंकि
(E) बड़े उत्साह के साथ घूमने गए थे
(1) ABDCE (2) EDBCA
(3) AEBDC (4) DABCE
(5) ECDBA
9.(A) आम आदमी खाए तो क्या खाए
(B) आसमान छू रहे हों, तो
(C) समझ में नहीं आता कि
(D) जब एक तरफ सब्जियों की कीमतें
(E) दूसरी तरफ दालों के भाव
(1) EACBD (2) CABDE
(3) BEDAC (4) DBECA
(5) DEBCA
10.(A) और मधुमेह से बचे रहने की कोशिश करता हूँ.
(B) गेट पर जूस वाले से खरीद कर
(C) मैं रोज सुबह जब पार्क में
(D) करेले का रस पीता हूँ
(E) सेर करने जाता हूँ तो
(1) ABCDE (2) BADCE
(3) CBEDA (4) CEBDA
(5) AEBDC
उत्तर
1.4
2.1
3.2
4.5
5.3
6.2
7.1
8.3
9.5
10.4
1.व्यसन
(1) कपड़ा
(2) बदनाम
(3) प्रियजन
(4) बुरी आदत
(5) बुरा स्वभाव
2.विरले
(1) दुर्लभ
(2) गाढ़ा
(3) घना
(4) व्यतीत
(5) व्यर्थ
3.आजीविका
(1) प्रवृति
(2) रोजी
(3) जीवन
(4) जीवित
(5) उपाय
निर्देश (3-5) : इन प्रश्नों में बाईं ओर के शब्द गद्यांश से लिए गए हैं और मोटे अक्षरों में छपे हैं| आपको दिए गए पांचों विकल्पों में से उस शब्द का चयन करना है जो मोटे छपे शब्द का समानार्थी नहीं है|
4.सुशील
(1) सत्स्वभाव
(2) सच्चरित्र
(3) विनीत
(4) शीलवान
(5) शीतल
5.व्याधि
(1) रोग
(2) बीमारी
(3) शिकार
(4) पीड़ा
(5) विपत्ति
निर्देश (6-10) : इन प्रश्नों में (A), (B), (C), (D), और (E) वाक्यांश दिए गए हैं| आपको इनके सही क्रम का पता लगाना है जिससे इन पांचों वाक्यांशों से एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाए. सही क्रम वाला विकल्प ही आपका उत्तर होगा|
6.(A) सीधे कंप्यूटर का रुख
(B) आजकल बच्चे स्कूल से
(C) पर चैट करने बैठ जाते हैं
(D) करते हैं और फेसबुक
(1) EDCBA (2) BDAEC
(3) ACEDA (4) CBEDA
7.(A) जमीन के शहरीकरण की कोशिश में
(B) एक्सप्रेसवे पर खेती की
(C) महानगर के नजदीक के एक कस्बे को
(D) एक बार एतिहासिक स्थल से जोड़ने वाले
(1) CEBAD (2) ACDBE
(3) ECDAB (4) BACDE
(5) DBACE
8.(A) हम सपरिवार समुद्र तट पर
(B) पर वहां पहुँच कर हेरानी भी हुई
(C) सारे तट पर प्लास्टिक का कचरा बिखरा पड़ा था
(D) और निराशा भी, क्योंकि
(E) बड़े उत्साह के साथ घूमने गए थे
(1) ABDCE (2) EDBCA
(3) AEBDC (4) DABCE
(5) ECDBA
9.(A) आम आदमी खाए तो क्या खाए
(B) आसमान छू रहे हों, तो
(C) समझ में नहीं आता कि
(D) जब एक तरफ सब्जियों की कीमतें
(E) दूसरी तरफ दालों के भाव
(1) EACBD (2) CABDE
(3) BEDAC (4) DBECA
(5) DEBCA
10.(A) और मधुमेह से बचे रहने की कोशिश करता हूँ.
(B) गेट पर जूस वाले से खरीद कर
(C) मैं रोज सुबह जब पार्क में
(D) करेले का रस पीता हूँ
(E) सेर करने जाता हूँ तो
(1) ABCDE (2) BADCE
(3) CBEDA (4) CEBDA
(5) AEBDC
उत्तर
1.4
2.1
3.2
4.5
5.3
6.2
7.1
8.3
9.5
10.4
Courtesy-http://hindi.bankersadda.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें