बुधवार, 5 अगस्त 2015

Quant quiz In hindi

1.3 वर्षों के लिए 8% वार्षिक दर से एक निश्चित राशि का साधारण ब्याज, 2 वर्षों के लिए 10% वार्षिक दर से 4000 रुपए के चक्रवृद्धि ब्याज का आधा है| साधारण ब्याज की राशि क्या है?
(1)1550 रुपए 
(2)1650 रुपए
(3)1750 रुपए
(4)2000 रुपए
(5)इनमें से कोई नहीं 

2.एक टैंक तीन पाइप द्वारा एक समान प्रवाह द्वारा भरा जाता है| पहले दो पाइप एक साथ एक ही समय में टैंक को भर देते हैं तथा उसी समय में तीसरा पाइप टैंक को अकेले ही भर देता है| दूसरा पाइप पहले पाइप की तुलना में 5 घंटे तीव्रता से टैंक भर देता है तथा तीसरे पाइप की तुलना में 4 घंटे देरी से टैंक भरता है| पहले पाइप द्वारा लिए गए समय को ज्ञात करें?
(1)6 घंटे  .
(2)10 घंटे
(3)15 घंटे
(4)30 घंटे
(5)इनमें से कोई नहीं

3.एक बेईमान दूध विक्रेता विक्रय मूल्य पर दूध बेचता है लेकिन वह उसमें दूध मिलाता है और 25% का लाभ कमाता है| मिश्रण में पानी का प्रतिशा ज्ञात करें?
(1)4%
(2)6%
(3)20%
(4)25%
(5)इनमें से कोई नहीं
4.अमन एक व्यवसाय को 70,000 रुपए निवेश के साथ शुरू करता है| छः महीने बाद राखी व्यवसाय में 1,05,000 रुपए के साथ और अगले छः महीने बाद सागर 1.4 लाख रुपए के साथ शामिल होता है| अमन के व्यवसाय शुरू करने के 3 महीने बाद अर्जित किए गए लाभ को क्रमशः अमन, राखी और सागर के बीच किस अनुपात में वितरित किया जायेगा?
(1)7 : 6 : 10
(2)12 : 15 : 16
(3)42 : 45 : 56
(4)निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(5)इनमें से कोई नहीं

5.8 लीटर को एक शराब से भरे पीपे से निकाला जाता है और फिर पानी से उसे भर दिया जाता है| यह तीन बाज़ार किया जाता है| पीपे में बची शराब  और पानी की मात्रा का अनुपात 16 : 65 है| पीपे में शराब कितनी है?
(1)25 लीटर  .
(2)22लीटर
(3)24 लीटर
(4)30 लीटर 
(5) इनमें से कोई नहीं

6.एक व्हिस्की से भरे बर्तन में 40% नशीला पदार्थ है| इस व्हिस्की के एक पार्ट को अन्य 19% नशीले पदार्थ से बदल दिया जाता है और अब नशीले पदार्थ का प्रतिशत 26% पाया जाता है| बदली गयी व्हिस्की की मात्रा ज्ञात करें?
(1)2/3
(2)1/7
(3)5/8
(4)3/4
(5)इनमें से कोई नहीं

7.A, B और C संयुक्त विचार के साथ एक व्यवसाय उद्यम से जुड़ते हैं| यह पहले ही तय कर लिया जाता है कि A 6 महीनों के लिए 6500 रुपए, B, 5 महीनों के लिए 8400 रुपए और C, 3 महीनों के लिए 10,000 रुपए का निवेश करेगा| A उसमें वह सदस्य बनना चाहता है जिससे उसे लाभ का 5% प्राप्त हो| अर्जित किया गया लाभ 7400 रुपए है| लाभ में B का हिस्सा ज्ञात करें?
(1)1900 रुपए 
(2)2660 रुपए 
(3)2800 रुपए
(4)2840 रुपए
(5)इनमें से कोई नहीं

8.10 महिलाएं एक काम को 8 दिन में पूरा कर सकती हैं और 10 बच्चे उस काम को पूरा करने के लिए 12 दिन लेते हैं| 6 महिलाएं और 3 बच्चे यदि एक साथ काम करें तो उन्हें कितने दिन लगेगें?
(1) 9 दिन  
(2) 12 दिन 
(3) 7 दिन 
(4) 8 दिन 
(5)इनमें से कोई नहीं 

9.20 वस्तुओं का विक्रय मूल्य x वस्तु के विक्रय मूल्य के समान है| यदि 25% लाभ होता है तो x का मान ज्ञात करें?
(1)15
(2)16
(3)18
(4)20
(5)इनमें से कोई नहीं

10.एक आयत की लम्बी आधी है जबकि उसकी चौड़ाई तिगुनी है| क्षेत्रफल में बदलाव प्रतिशत क्या है?
(1)25% वृद्धि 
(2)50% वृद्धि
(3)50% कमी  .
(4)75% कमी 
(5)इनमें से कोई नहीं


Courtesy-http://hindi.bankersadda.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें