निर्देश (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढि़ए और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
(I)A, B, C, D और E इन पांच विषयों पर चर्चा की जाएगी। सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन एक विषय पर चर्चा की जाएगी।
(II)विषय E से पहले विषय A और विषय D से पहले विषय B पर चर्चा की जाएगी।
(III)विषय B और D पर पहले दिन चर्चा नहीं की जाएगी।
(iv)एक दिन विश्राम होगा (F)।
(v)जिन दिनों में विषय D और B पर चर्चा होगी उनके बीच दो दिन का अंतर होगा।
(vi)विश्राम के दिन से तुरंत पहले विषय C पर चर्चा होगी। विश्राम का दिन दूसरा या चौथा दिन नहीं होगा।
1.विश्राम का दिन (F) शामिल करते हुए चर्चा का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(1)AEBFCD
(2)ABECFD
(3)AEBCFD
(4) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(5) इनमें से कोई नहीं
2..निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(1) विषय A पर मंगलवार को चर्चा होगी
(2) विषय B पर चर्चा से तुरंत पहले विषय C पर चर्चा होगी
(3) विषय A से पहले विषय B पर चर्चा होगी
(4) गुरूवार विश्राम का दिन है
(5) इनमें से कोई नहीं
3.विषय C पर किस दिन चर्चा होगी?
(1) मंगलवार
(2) बुधवार
(3) शुक्रवार
(4) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(5) इनमें से कोई नहीं
4.जिन दिनों में विषय E और B पर चर्चा होगी उनके बीच कितने दिन का अंतर होगा?
(1) शुन्य
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
(5) इनमें से कोई नहीं
5.A के संदर्भ में विषय E पर चर्चा
(1) तुरंत अगले दिन होगी
(2) एक दिन के अंतराल के बाद होगी
(3) तीन दिन बाद होगी
(4) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(5) इनमें से कोई नहीं
निर्देश(6-10): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूरक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
A, B, C, D, E, F, G और H केंद्र की ओर मुंह करके एक वृत्त के आसपास बैठते हैं| B, H के दाएं से दूसरे स्थान और A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठता है| D, या तो B या H का तत्काल पड़ोसी नहीं है और वह F के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठता है| C, G जो H का तत्काल पड़ोसी नहीं है के दाएं से चौथे स्थान पर बैठता है|
6.यदि E और F आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं तो कौन B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठेगा?
(1) F (2) C
(3) D (4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से वह कौन सा जोड़ा है जिसमें दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति के तत्काल बायीं ओर बैठा है?
(1) BG (2) HE
(3) FA (4) DC
(5) AF
8. निम्न में से कौन H के दाएं से चौथा है?
(1) B (2) A
(3) F (4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
9. कौन B के तत्काल दाएं हैं?
(1) C (2) E
(3) H (4) G
(5)इनमें से कोई नहीं
10. कौन E के दाएं से तीसरा है?
(1) C (2) F
(3)D (4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5)इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1.(3)
2.(5)
3.(5)
4.(1)
5. (1)
6. (5)
7. (5)
8. (3)
9. (4)
10. (2)
(I)A, B, C, D और E इन पांच विषयों पर चर्चा की जाएगी। सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन एक विषय पर चर्चा की जाएगी।
(II)विषय E से पहले विषय A और विषय D से पहले विषय B पर चर्चा की जाएगी।
(III)विषय B और D पर पहले दिन चर्चा नहीं की जाएगी।
(iv)एक दिन विश्राम होगा (F)।
(v)जिन दिनों में विषय D और B पर चर्चा होगी उनके बीच दो दिन का अंतर होगा।
(vi)विश्राम के दिन से तुरंत पहले विषय C पर चर्चा होगी। विश्राम का दिन दूसरा या चौथा दिन नहीं होगा।
1.विश्राम का दिन (F) शामिल करते हुए चर्चा का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(1)AEBFCD
(2)ABECFD
(3)AEBCFD
(4) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(5) इनमें से कोई नहीं
2..निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(1) विषय A पर मंगलवार को चर्चा होगी
(2) विषय B पर चर्चा से तुरंत पहले विषय C पर चर्चा होगी
(3) विषय A से पहले विषय B पर चर्चा होगी
(4) गुरूवार विश्राम का दिन है
(5) इनमें से कोई नहीं
3.विषय C पर किस दिन चर्चा होगी?
(1) मंगलवार
(2) बुधवार
(3) शुक्रवार
(4) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(5) इनमें से कोई नहीं
4.जिन दिनों में विषय E और B पर चर्चा होगी उनके बीच कितने दिन का अंतर होगा?
(1) शुन्य
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
(5) इनमें से कोई नहीं
5.A के संदर्भ में विषय E पर चर्चा
(1) तुरंत अगले दिन होगी
(2) एक दिन के अंतराल के बाद होगी
(3) तीन दिन बाद होगी
(4) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(5) इनमें से कोई नहीं
निर्देश(6-10): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूरक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
A, B, C, D, E, F, G और H केंद्र की ओर मुंह करके एक वृत्त के आसपास बैठते हैं| B, H के दाएं से दूसरे स्थान और A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठता है| D, या तो B या H का तत्काल पड़ोसी नहीं है और वह F के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठता है| C, G जो H का तत्काल पड़ोसी नहीं है के दाएं से चौथे स्थान पर बैठता है|
6.यदि E और F आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं तो कौन B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठेगा?
(1) F (2) C
(3) D (4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से वह कौन सा जोड़ा है जिसमें दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति के तत्काल बायीं ओर बैठा है?
(1) BG (2) HE
(3) FA (4) DC
(5) AF
8. निम्न में से कौन H के दाएं से चौथा है?
(1) B (2) A
(3) F (4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
9. कौन B के तत्काल दाएं हैं?
(1) C (2) E
(3) H (4) G
(5)इनमें से कोई नहीं
10. कौन E के दाएं से तीसरा है?
(1) C (2) F
(3)D (4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5)इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1.(3)
2.(5)
3.(5)
4.(1)
5. (1)
6. (5)
7. (5)
8. (3)
9. (4)
10. (2)
Courtesy-http://hindi.bankersadda.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें