जीवन में हमें
जो कुछ मिला है, वस्तुत: वह
हमारे कर्मो का फल होता है, परंतु जब हम उसे प्रभु का दिया हुआ प्रसाद मानकर ग्रहण करते हैं तो बात कुछ
और होती है। हमारा हर कर्म पूजा बन जाता है। यही बात भोजन के संदर्भ में भी लागू
हो सकती है। जब हम कोई चीज खाने से पहले भगवान को चढ़ाकर यानी अर्पित करके खाते
हैं तो वह भोजन भी प्रसाद बन जाता है।
इसलिए जो
भगवान के भक्त होते हैं वे भोजन से पहले कहते हैं, हे प्रभु, तुम्हारी दी
हुई वस्तु पहले मैं तुम्हें समर्पित करता हूं। क्योंकि हमें यह जो मानव शरीर
मिला है वह उसका दिया हुआ ही तो है। गीता में भगवान श्रीकृष्ण स्वयं कहते हैं कि
कोई भक्त यदि प्रेमपूर्वक मुङो फल-फूल, अन्न, जल आदि अर्पित
करता है तो उसे मैं प्रेमपूर्वक सगुण रूप में प्रकट होकर ग्रहण करता हूं। भक्त
की यदि भावना सच्ची हो, श्रद्धा और
आस्था प्रबल हो तो भगवान उसके भोजन को अवश्य ग्रहण करते हैं। जैसे उन्होंने शबरी
के बेर खाए, सुदामा के
तंदुल (चावल) खाए, विदुरानी का
साग खाया। प्रभु की कृपा महान है। उसकी कृपा से जो कुछ भी अन्न-जल हमें प्राप्त
होता है, उसे प्रभु का
प्रसाद मानकर प्रभु को अर्पित करना, कृतज्ञता प्रकट करने के साथ एक मानवीय गुण भी है।
लोग कहते हैं
कि जब भगवान चढ़ाया हुआ प्रसाद खाते हैं तो घटता क्यों नहीं? उनका कथन भी सत्य है। जिस प्रकार फूलों पर
भंवरा बैठता है और फूल की सुगंध से तृप्त हो जाता है, किंतु फूल का वजन नहीं घटता उसी प्रकार
प्रभु को चढ़ाया प्रसाद अमृत होता है। प्रभु व्यंजन की सुगंध और भक्त के प्रेम
से तृप्त हो जाते हैं। वे भाव के भूखे हैं, भोजन के नहीं। भगवान भी तृप्त होते हैं, प्रसन्न होते हैं और कृपा बरसाते हैं।
यह शरीर भी
उनकी कृपा से प्रसाद स्वरूप मिला है। हमें ईश्वर की कृपा को कभी नहीं भूलना
चाहिए। जब हम इसकी सार्थकता को समङोंगें, तभी जीवन धन्य होगा।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational
story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और
फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper
|
OnlineEducationalSite.Com
रविवार, 2 फ़रवरी 2014
भगवान भाव के भूखे हैं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें