होली के पर्व
को और भी रंगीन बनाने के लिए जरूरी है कि इस मौके पर आपका मेकअप भी
कुछ खास हो। जिसमें होली के रंगों का समावेश साफ झलके और आपकी खूबसूरती के लोग कायल हो जाएं। लेकिन कैसे, आइए जानते हैं: बेस मेकअप करते वक्त सबसे पहले फाउंडेशन लगाएं और उसको स्पंज से एक सार करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि फाउंडेशन का इस्तेमाल अपनी त्वचा के रंग से एक टोन गहरा हो। इसके बाद त्वचा से मिलता-जुलता कॉम्पेक्ट पाउडर लगाएं।
लिपस्टिक-
लाल रंग की
लिपस्टिक लगाने से पहले हल्का सा फाउंडेशन जरूर लगाएं। लिपस्टिक लगाने से
पहले होंठ पर लाल लिप पेंसिल से आउटलाइन बनाएं और फिर ब्रश की सहायता से लिपस्टिक लगाएं।
इसके अलावा आप
चटख फ्यूशिया लिपस्टिक व टिंटेड ग्लॉस भी लगा सकती हैं।
आईशैडो और काजल-
इसके साथ आप आंखों के मेकअप के मेटेलिक
सिल्वर/गोल्डन आई लाइनर लगा सकती हैं।
आपका मेकअप सभी से सबसे अलग दिखे इसकेलिए आप विभिन्न शेड्स का यूज कर सकती हैं। गुलाबी, यलो, और ग्रीन कलर के आईशैडोज या आईलाइनर का यूज कर एक रेनबो इफेक्ट बनाएं। रंग को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए मैट आईशैडो का इस्तेमाल करें।
इन रंगों को
पलकों पर एक के बराबर में एक करके लगाएं। काजल के साथ ही ढेर सारा मस्कारा
भी लगाएं। लुक को पूरा करने के लिए सॉफ्ट पीच ब्लशऑन लगाएं। अगर आपको बहुत ज्यादा ब्राइट मेकअप पसंद नहीं है तो आईशैडो लगाएं और इसके साथ काले रंग का लिक्विड आईलाइनर बाहर की ओर करते हुए लगाएं और मस्कारे की दो कोट लगाएं।
हेयर स्टाइल-
मेकअप के साथ आप अपने बालों के लिए होली पर
अपनाइए कुछ मस्ती भरे हेयर स्टाइल।
मसलन जूड़ा, पोनीटेल आदि बना सकती हैं ताकि होली का कलर आपके मेकअप से झलके।
नेलपेंट-
अपने नाखूनों को हाईलाइट करें और चटख रंग मसलन, नारंगी या पीले रंग का नेल पेंट लगाएं।
इसके अलावा आप
चाहे तो नेलआर्ट भी बना सकती हैं। आप हर नाखून पर अलग-अलग रंग की
नेलपेंट भी लगा सकती हैं। यह भी आजकल खूब चलन में है और होली के मौके पर हर रंग लगाना अच्छा भी लगेगा।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational
story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं
तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper
|
OnlineEducationalSite.Com
रविवार, 16 मार्च 2014
होली पर दिखें कुछ अलग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें