गुरुवार, 6 मार्च 2014

हंसी-मजाक



रात गए एक व्यक्ति को सड़क से गुजरते देखकर सिपाही ने पूछा, इतनी रात को कहां जा रहे हो?
व्यक्ति ने उत्तर दिया, प्रवचन सुनने जा रहा हूं।
सिपाही ने फिर पूछा- प्रवचन कहां हो रहा है?
व्यक्ति बोला, मेरे घर में।
सिपाही ने प्रश्न किया- किसका?
व्यक्ति क्षुब्ध होकर बोला, मेरी बीवी का।
- एक बार एक अफीमची बारिश में कहीं जा रहा था। एकाएक वह फिसलकर कीचड़ में जा गिरा।
तभी जोर से बिजली कड़की तो वह बोला, वाह ऊपर वाले! पहले तो गिराते हो, फिर फोटो भी खींच लेते हो?
-       एमबीबीएस पूरी करने के बाद मुन्ना भाई ने अपने पहले मरीज का मुआयना शुरू किया।
टॉर्च जला कर आंखें देखीं, कान देखे, जीभ और गला देखा और कहा, बोले तो, टॉर्च एकदम मस्त है बाप
-       एक बार एक पति-पत्‍नी खरीदारी करने गए। चार घण्टों के बाद भी पत्‍नी खरीदारी रोकने का नाम ही नहीं ले रही थी और पति जो बेचारा सारा सामान उठाए-उठाए साथ चल रहा था उसे बड़ा गुस्सा आ रहा था। तो पत्‍नी ने जब देखा कि पति महोदय नाराज हो रहे हैं तो थोड़ा मूड हल्का करने के लिहाज से बड़े रोमांटिक अंदाज में कहा- देखिए ना, चांद कितना हसीन लग रहा है। पति चिढ़ के बोला- हसीन तो बहुत लग रहा है, मगर इसे खरीदने के लिए अब पैसे नहीं हैं मेरे पास।

-        एक बार एक नव धनिक किसी रेस्तरां में खाना खाने पहुंचा। वहां जल्दी में किसी वेटर से सब्जी की प्लेट गिर गई और सब्जी उसके कपड़ों पर गिर गई। उसने तैश में आकर कहा, तुम एक गधे को भी खाना परोसने के लायक नहीं हो।
पर मैं कोशिश तो कर रहा हूं! वेटर बोला।
-        पति और पत्‍नी नए साल की खरीदारी के लिए घर से निकले। पत्‍नी एक बड़ी दूकान में खरीदारी करने भीतर गई और पति बाहर टहलने लगे, खरीदारी में उनकी कोई रुचि न थी। एक घंटे बाद पत्‍नी खरीदारी पूरी कर सामान से लदी- फंदी बाहर निकली और पति से बोली, देखो तो कितना सामान है जरा पकड़ने में मदद करो।
पति महोदय आगे बढ़े और एक डिब्बे की ओर इशारा करते हुए बोले, लगता है इसमें कोई खाने की चीज है।
पत्‍नी ने मुसकुराकर चुटकी ली, हां इसमें मेरी चप्पलें हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें