युवाओं को होली के रंग-बिरंगे पर्व का खास इंतजार
रहता है। क्यों न हो! होली का त्योहार ही
कुछ ऐसा है। पर होली के लाल-पीले रंगों
से सबसे ज्यादा डर लड़कियों को लगता है कहीं रंगों से
उनकी त्वचा को नुकसान न
पहुंचे। बस इसीलिए कभी-कभी मन में उमंग होते हुए
भी इस उत्सव का पूरी तरह आनंद नहीं उठाया जाता। होली के रंग कहीं त्वचा व रंग को बर्बाद न कर दे, यही आशंका बनी रहती है।
लेकिन घबराइए नहीं, हमारे पास हैं रंगों को छुड़ाने के कुछ
आसान से नुस्खे, जो आपके घर
में ही
उपलब्ध हैं।
बस इन्हें
इस्तेमाल कीजिए और रंगों को आसानी से छुड़ा लीजिए। तो फिर तैयार हैं न आप होली
खेलने के लिए..!
- मूली का रस
निकालकर उसमें दूध व बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं, उसे चेहरे पर लगाने
से भी चेहरा साफ हो
जाता है।
- अगर आपकी
त्वचा पर ज्यादा गहरा रंग लग गया हो तो दो चम्मच जिंक ऑक्साइड और दो
चम्मच कैस्टर
ऑइल मिलाकर लेप बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं। अब स्पंज से हल्के हाथों से
रगड़कर
चेहरा धो लें। और फिर 20-25 मिनट बाद
साबुन लगाकर चेहरा धोएं। आपकी त्वचा पर
लगा रंग उतर जाएगा।
- जौ का आटा व
बादाम का तेल मिक्स कर लें। उसको त्वचा पर लगाकर रंग को साफ करें।
- बेसन में
नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। पंद्रह-बीस मिनट
तक
पेस्ट लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से मुंह-हाथ धो लें।
- खीरे का रस
निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें और
इसका पेस्ट
तैयार कर इससे मुंह धोएं। आपके चेहरे पर लगे सारे रंग के दाग-धब्बे दूर हो
जाएंगे
और त्वचा खिली-खिली हो जाएगी।
- दूध में थोड़ा
सा कच्चा पपीता पीसकर मिलाएं। साथ ही थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी व थोड़ा सा
बादाम
का तेल मिक्स करें और करीब आधे घंटे बाद चेहरा धो डालें।
- संतरे के
छिलके, मसूर की दाल व
बादाम को दूध में पीसकर पेस्ट बनाएं इस तैयार उबटन को
पूरी त्वचा पर मसलें और धो
लें। आपकी त्वचा साफ हो जाएगी और फिर से उसमें निखार आ
जाएगा।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational
story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं
तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और
फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper
|
OnlineEducationalSite.Com
रविवार, 16 मार्च 2014
होली के रंग निकालें, रूप निखारें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें