खुदा करे हर
साल चांद बन के आए;
दिन का उजाला
शान बन के आए,
कभी दूर ना हो
आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का
त्योहार ऐसा मेहमान बन के आए।
--------------------------- रंगों में घुले लोग क्या लाल गुलाबी हैं;
जो भी देखता
है कहता है क्या शाम
गुलाबी है,
पहले बरस जो
भीग गया था होली में,
अब तक निशानी
का वो रुमाल गुलाबी है।
----------------------------- रंगों के त्योहार में सभी रंगों की भरमार,
ढेर सारी
खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है
भगवान से हमारी हर बार,
और खेलें हम
होली संग अपने यार।
----------------------------- पूर्णमासी का चांद,
चांद से उसकी
चांदनी बोली,
खुशियों से
भरे आपकी झोली,
मुबारक हो
आपको यह प्यारी होली।
----------------------- फागुन का महीना, वो मस्ती के
गीत,
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
दिल से निकलती
है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो
आपको ये रंग भरी होली।
-------------------------- राधा का रंग और कन्हया की पिचकारी,
प्यार के रंग
से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने
कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो
आपको रंग भरी होली।
---------------------------- जो नफरत का कर दे उपचार, वही होली है।
जो मां करे
दुलार, वही होली है।
जो दुनिया में
बढाए प्यार, वही होली है।
जो एक रंग में
रंग दे सारा संसार, वही होली है।
और जिस में
मेरे साथ हो मेरा यार, वही होली है।
-------------- थोड़ा सा रंग,
थोड़ी सी
ठंडाई, कृषण की पलटन,
बरसाना में आई,
राधा की
सहेलियों ने लट्ठ बरसाये,
मस्करी में आओ
दोस्त हम होली मनायें।
होली के
त्योहार का हार्दिक अभिनन्दन।
-------------------------- होली का रंग धुल जायेगा,
दोस्ती का रंग
न धुल पायेगा,
यही तो असली
रंग है जिंदगी का,
हर पल गहरा
होता जायेगा।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं तो कृपया उसे अपनी
फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और
फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper
|
OnlineEducationalSite.Com
रविवार, 16 मार्च 2014
होली एसएमएस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें