शनिवार, 24 मई 2014

किसकी कमी से आपकी उम्र कम हो सकती है

  

बढ़ते मोटापे से परेशान लोगों को सबसे आम सलाह यह मिती है कि उन्हें आलू  और चाव 
जैसी चीजों से दूर रहना चाहिए। इससे वजन तो कम होता दिखता है लेकिन करीब आती मौत नहीं 
दिखती।
बहुत सारे मामलो में पाया गया है कि ज्यादा काबरेहाइड्रेट वाली चीजें खाने और वजन बढ़ने में 
सीधा नाता है। इसलिए जो लोग जल्दी से अपना वजन कम करना चाहते हैं, वे आलू और चावल 
 जैसी चीजें खाना तुरंत बंद कर देते हैं। बहुत लोगों को इससे काफी फायदा भी होता है। लेकिन 
स्ट्रिया के रिसर्चर बताते हैं कि शरीर में अगर काबरेहाइड्रेट की कमी हो तो इससे शरीर बहुत सी 
बीमारियों का घर बन जाता है और बीमारियां इंसान को कमजोर बना कर मौत को भी जल्दी 
न्यौता देती हैं।
शोधकर्ताओं ने इन नतीजों पर पहुंचने के लि900 चूहों पर परीक्षण किए। इन सैकड़ों चूहों से 
 डायटिंग करवाई गई। इसके दौरान चूहों के अग-अग समूहों को अग- अग तरह का खाना 
दिया गया। इनके भोजन में प्रोटीन, काबरेहाइड्रेट और फैट या वसा की अग-अग मात्राएं थीं। चूहों 
को जिस तरह का खाना मिला उसका सीधा संबंध उनकी उम्र के साथ दिखाई दिया। इन चूहों का 
जीवनका100 हफ्तों से लेकर 150 हफ्तों के बीच दर्ज किया गया। कौन-सा चूहा कितना लम्बा 
जीता है, इसे उसके भोजन में प्रोटीन, काबरेहाइड्रेट और फैट के अनुपात के साथ जोड़कर देखा गया।
खाने में पोषक तत्वों के संतुन और शरीर की ऊर्जा की जरूरतों को सेहत, बुढ़ापे और जीवनका के 
साथ जोड़कर देखने वाली अपनी तरह की यह पहली स्टडी है। सिडनी यूनिवसिर्टी में जराविज्ञान या 
बुढ़ापे के बारे में शोध करने वाले डेविड लो कुटुअर बताते हैं कि काबरेहाइड्रेट से भरपूर खाना खाने 
और मांस व बाकी प्रोटीन से भरी हुई खाने की चीजों की मात्रा कम करने से लोलोबा और स्वस्थ 
जीवन जी सकते हैं।
उन्होंने से मेटाबॉलिज्म नाम के जर्न में प्रकाशित इस स्टडी को लिखने में ऑस्ट्रियाई शोधकर्ताओं 
की मदद की है। कुटुअर कहते हैं, कम प्रोटीन और ज्यादा काबरेहाइड्रेट वाले आहार का सीधा संबंध 
\शरीर में ग्लूकोस की बेहतर सहनशीता, कम रक्तचाप और कोलोस्ट्रॉ के साथ दिखता है।
जिन चूहों पर रिसर्च किया गया वे जब अपनी अधेड़ उम्र में पहुंचे तो उनमें एक खास बात दिखाई 
 दी। जो अधेड़ चूहे ज्यादा प्रोटीन वाला खाना खा रहे थे उन पर खाने का बुरा असर पड़ रहा था। 
कुटुअर बताते हैं, हमारे जीवविज्ञान ने हमें वृद्धि और प्रजनन के लिए ही ऐसा बनाया है। जब हम 
बूढ़े होने गते हैं तो चीजें बद जाती है।
स्टडी में पाया गया कि जिन चूहों को ज्यादा प्रोटीन वाला खाना मिला वे दुबले-पतले थे। लेकिन 
नकी सेहत बुरी थी और वे जल्दी मर गए। इसलिए कम से कम वैज्ञानिकों की तो यही सलाह 
\होगी कि खुद को दुबला-पतला रखने के लिए भूखा न मारें।
(साभार:बीबीसी)
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं 
तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके 
नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें