शनिवार, 31 मई 2014

जब आपका बच्चा जाए पहली बार स्कूल



अपने बच्चे को प्री-स्कूल या आंगनवाड़ी भेजना बहुत बड़ा कदम है और यह तनाव भी पैदा करता 
है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप क्या उमीद रखें, जब आप अपने बच्चे को पहली बार स्कूल 
लेकर जाएं।
1-     अपने बच्चे से प्री-स्कूल या आंगनवाड़ी के बारे में बात करें, उन्हें समझने की कोशिश करें कि आप 
उसे अपने से दूर नहीं भेज रही है। उनसे उनके व्यवहार के बारे में बात करें और मूल बातें सिखाएं।
2-     स्कूल के पहले दिन के लिए क्या-क्या आवश्यक है, इस बारे में पता करें- जैसे पढ़ने का समय,
नाश्ते का समय आदि ताकि आप उन्हें समझ सकें कि स्कूल से वे क्या उम्मीद रखें।
3-     स्कूल की जरूरत की चीजें खरीदने में मजा लाए जैसे आपके बच्चे के पसंदीदा काटरून की पेंसिल 
खरीदें, अपने बजट का ध्यान रखें।
4-     एक रात पहले उनसे पूछें कि स्कूल को लेकर उनके मन में क्या सवाल है? ब् उन्हें स्कूल छोड़ने 
जाएं और जब स्कूल खत्म हो तब स्कूल के बाहर उनका इंतजार करें।
5-     अपने बच्चे की टीचर से हर रोज बातचीत करते रहें, उनसे समय-समय पर मिलकर बच्चे के बारे
 में जानकारी लें।
    इससे आपके बच्चे को स्कूल में नई सफलता मिलने लगेंगी। पता करें कि आप ऐसा क्या कर 
सकती हैं, जिससे आपके बच्चे और उसकी टीचर को मदद मिले।
6-     अपने बच्चे से रोज पूछें कि उसने स्कूल में क्या किया? आपके बच्चे को पता होना चाहिए कि 
स्कूल कितना जरूरी है।
अपने बच्चे की टीचर से हर रोज बातचीत करते रहें।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं 
तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके 
नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें