एक समय ऐसा था
जब लोग संयुक्त परिवारों को छोड़कर एकल परिवारों को प्राथमिकता देने
लगे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे ही सही फिर से लोगों की
पसंद संयुक्त परिवारों से जुड़ने की बनती
जा रही है। इनमें से कुछ लोग अपने
बच्चों को अच्छी परवरिश और उन्हें अच्छे संस्कार देने के
लिए संयुक्त परिवार को
प्राथमिकता देते हैं, तो कुछ पैसों की बचत को ध्यान में रखते हुए इसके
लिये आगे आए हैं। कुछ लोग
अपनी सुरक्षा को देखते हुए बड़े परिवार में रहना चाहते हैं, जबकि
कुछ अकेले जिम्मेदारियों का वहन नहीं
कर पाने के कारण संयुक्त परिवार को महत्त्व देते हैं।
कारण चाहे जो भी हों, संयुक्त परिवार में रहने से एक अच्छे और
स्वस्थ समाज का निर्माण तो
होता ही है। पेश है संयुक्त परिवार में रहने के
फायदों को बताती अनुषा मिश्रा की एक रिपोर्ट:
क्या कहते हैं
विशेषज्ञ:
यह सच है कि संयुक्त
परिवार में रहना एकल परिवार में रहने से कहीं ज्यादा फायदेमंद है।
संयुक्त
परिवार में रहने वाले लोगों के अंदर एक आत्मीयता की भावना होती है, जो एकल परिवार
में रहने वाले लोगों में
धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। इसके अलावा संयुक्त परिवार में रहने
वाले लोगों
में अनुशासन का गुण भी विकसित होता है, जो समाज को बेहतर बनाने के लिए कई
मायनों में आवश्यक होता है।
- डॉ. दीपमाला
श्रीवास्तव, एसोसिएट
प्रोफेसर, समाजशास्त्र
विभाग, डॉ. भीमराव
अंबेडकर यूनिवर्सिटी,
आगरा
पैसों की बचत-
संयुक्त परिवार में रहने का जो सबसे बड़ा
फायदा है, वह है पैसों
की बचत। एकल परिवार में
जहां छोटे से लेकर बड़े तक का हर खर्चा एक व्यक्ति के ही
ऊपर आता है, वहीं संयुक्त
परिवार
में अनेकों ऐसे खर्च होते हैं, जो आपस में बंट जाते हैं। मसलन, घर के मेंटेनेंस का खर्चा, बिजली
का बिल, पानी बिल, गैस का बिल आदि कई ऐसे खर्च हैं, जिनका निर्वाह किसी एक व्यक्ति को न
करके
पूरे परिवार को करना पड़ता है।
इससे किसी पर
भी आर्थिक बोझ ज्यादा नहीं पड़ता है।
सुरक्षा की
भावना-
अगर आप एकल परिवार में रहते हैं और आपके घर का
कोई एक सदस्य कहीं बाहर चला जाता
है, ऐसे में अक्सर आपको अकेले रहने का डर सताता है। यह डर कहीं न कहीं आपकी
सुरक्षा को
लेकर होता है।
लेकिन, संयुक्त परिवार में रहने का यह फायदा है कि
वहां आप हर परिस्थिति में सुरक्षित महसूस
करते हैं।
किसी एक सदस्य
के नहीं होने से भी आप को किसी तरह का डर नहीं सताएगा।
संस्कारों का
महत्त्व-
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार जापान में
एकल परिवार में रहने वाले कुछ लोग अपने
बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए
किराए पर दादा-दादी रखते हैं। दरअसल, कई संस्कार ऐसे
होते हैं जो हमें हमारे मम्मी-पापा से न मिलकर हमारे
दादा-दादी, चाचा-चाची, बुआ आदि से मिलते
हैं। लेकिन, एकल परिवार में रहने वाले बच्चे इन
संस्कारों को ग्रहण नहीं कर पाते हैं और उनका
सांस्कृतिक व सामामजिक विकास सीमित
हो जाता है। परन्तु, यदि आप
संयुक्त परिवार में रहते
हैं तो आपको अपने परिवार के हर सदस्य से कुछ न कुछ
सीखने को मिलता है। इससे आपके
बौद्धिक विकास के साथ-साथ आपका सांस्कृतिक विकास
भी होता है।
परवरिश में
आसानी-
संयुक्त परिवार में रहकर बच्चों की परवरिश
करना बहुत आसान हो जाता है। आजकल
ज्यादातर परिवारों में महिला और पुरुष दोनों ही
कामकाजी होते हैं। ऐसे में बच्चे की देखभाल के
लिए महिलाओं के पास पर्याप्त समय
नहीं होता, जिसके चलते वे
अक्सर अपने बच्चे को आया के
पास छोड़कर अपने काम पर जाती हैं। इससे बच्चे की
परवरिश पर नकारात्मक असर पड़ता है।
लेकिन, संयुक्त परिवार में रहने वाले लोगों को अपने बच्चों को आया के पास छोड़ने की
जरूरत
नहीं पड़ती क्योंकि उनके परिवार के बाकी सदस्य आसानी से बच्चे को पास रख
लेते हैं और
उसका खयाल रखते हैं।
आगरा के
शाहगंज क्षेत्र में रहने वाली निम्मी शर्मा बताती हैं कि वे और उनके पति दोनों
ही एक
फर्म में जॉब करते हैं। इसके चलते उन्हें अपने दो साल के बेटे को घर में
छोड़कर जाना पड़ता है
लेकिन, वे संयुक्त परिवार में रहती हैं तो उनकी सास और जेठानी आसानी से उनके बच्चे
को
संभाल लेती हैं। निम्मी कहती हैं कि मुङो अपने बच्चे की बिल्कुल भी चिंता
नहीं रहती है।
इसलिए मैं मन
लगाकर अपना काम भी कर पाती हूं।
जिम्मेदारियों
का बंटना-
एकल परिवार में रहने वाले लोगों को हर
जिम्मेदारी को स्वयं निभाना होता है। भले ही आप
अपने काम में कितना ही व्यस्त
क्यों न हों, लेकिन अनचाहे
जरूरी काम भी आपको करने पड़ते
हैं। कई बार थककर घर आने के बाद आपका खाना बनाने का
मन नहीं करता, लेकिन आपकी
मजबूरी है कि जब तक आप बनाएंगी नहीं तब तक खाएंगी कैसे।
ऐसे में
संयुक्त परिवार में रहने का फायदा होता है, क्योंकि वहां आपका मन न होने पर कोई
दूसरा व्यक्ति भी आपका काम कर देता है।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं
तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर
हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Source – KalpatruExpress News Papper
|
OnlineEducationalSite.Com
रविवार, 22 जून 2014
जाने संयुक्त परिवार में रहने से क्या फायदा है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें