बुधवार, 23 जुलाई 2014

Ek muskaan


                                   

one smile- hindi inspirational story

Inspirational Hindi Story-Saying
एक मुस्कान के लिए कुछ खर्च नहीं होता, पर ये बहुत कुछ दे देती है.
ये जिसे दी जाती है वो तो समृद्ध होता है, पर देने वाला कभी भी कुछ खोता नहीं है.
मुस्कान बस कुछ पल लेती है, पर इसकी प्यारी यादें हमेशा के लिए हमारे मन में बस जाती है.
मुस्कान घर में खुशिया फैला देती है, कारोबार में बढ़ावा देती है, और दोस्ती की तो ये पहचान है.
ये थकान से आराम दिलाती है, निराश को ये हौसला देती है, उदास को ये रौशनी देती है, और मुसीबत के लिए प्राकृतिक औशधि है.
फिर भी ये ख़रीदी नहीं जा सकती, मांगी नहीं जा सकती, उधार नहीं ली जा सकती, चुराई नहीं जा सकती, ये तब तक कोई मोल की नहीं, जब तक ये अपने आप दी नहीं जाती.
कुछ लोग अपनी मुस्कान नहीं देते.
आप उन्हें अपनी मुस्कान दीजिये, क्योंकि आपकी मुस्कान की जरुरत शायद उसी को है, जिसके पास अब मुस्कान बची ही नहीं है.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करनाचाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:facingverity@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Courtesy- Hindisoch.net


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें