रियो डी जेनेरियो। किसी गांव या कस्बे में तो बड़े-बूढ़े, बच्चे-नौजवान सब तरह के लोग रहते हैं, लेकिन एक ऐसा गांव है, जहां सिर्फ और सिर्फ नौजवान और खूबसूरत लड़कियां ही रहती हैं। ऐसे में यह गांव किसी परीलोक से कम नहीं। अपने इस छोटे गांव की देखभाल भी ये लड़कियां ही करती हैं। मेट्रो के अनुसार, नौजवान और खूबसूरत लड़कियों वाला यह गांव नोयवा डी कोरडिरो है, जो साउथ ईस्ट ब्राजील में है। यहां 600 लोग तो रहते हैं लेकिन सब की सब हसीन लड़कियां हैं। इस गांव में लड़के के 18 साल पूरे होते ही उसे टाउन से बाहर कर दिया जाता है। ऐसे में यहां एक भी र्मद नहीं बचता। इस अनोखे गांव में कुछ औरतों को छोड़कर सब की सब कुंवारी हैं। यहां जो शादीशुदा औरतें हैं, उन्हें अपने पतियों से मिलने की इजाजत है, लेकिन सिर्फ वीकेंड पर। इन सब लड़कियों में 95 फीसदी नौजवान हैं। हालांकि इन सुंदर लड़कियों को अब लव-पार्टनर की जरूरत है और इन्होंने योग्य लड़कों को उनसे शादी करने या फिर रिलेशनशिप के लिए आमंत्रित भी किया है। इस अनोखे गांव के बसने के पीछे का कारण भी अनोखा है। बताया गया है कि इस छोटे से गांव को मारिया सेनहोरिन्हा डी लीमा नाम की औरत ने बसाया था। उस पर शादी के बाद भी किसी गैर र्मद के साथ रिश्ते में रहने के आरोप थे और इन सब के बाद उसने अपनी जबरन करवाई गई शादी को तोड़ते हुए एक ऐसे गांव की रचना की, जहां वे शांति से रह सकें। धीरे-धीरे करके अपने निजी रिश्तों से परेशान कई औरतों ने इस टाउन में रहना शुरू कर दिया। वक्त के साथ इनकी संख्या 600 तक हो गई। लेकिन अब, स्थिति ये है कि यहां सभी लड़कियां ही हैं। इनमें से कई को जीवनसाथी की तलाश है, वे शादी कर सेटेल होने के मूड में भी हैं। |
OnlineEducationalSite.Com
रविवार, 31 अगस्त 2014
यहां सिर्फ नौजवान लड़कियां ही रहती हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें