आज के दिन
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 6 दिसंबर वर्ष का 340 वाँ (लीप वर्ष में यह 341 वाँ) दिन
है। साल में अभी और 25 दिन शेष हैं।
6 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
§
1997 - क्योटो
(जापान) में अंतर्राष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन प्रारम्भ।
§
1998 - बैंकॉक में 13वें एशियाई खेलों की शुरुआत, इटली को हराकर स्वीडन लगातार दूसरी बार डेविस कप विजेता
बना।
§
1999 - इंडोनेशियाई
जेल से 283 क़ैदी फ़रार।
§
2001 - अफ़ग़ानिस्तान
में तालिबान हथियार डालने पर सहमत।
§
2002 - स्पेन के
कार्लोस मोया को 'एटीपी यूरोपियन प्लेयर आफ़ द इयर' ख़िताब दिया गया।
§
2007 - आस्ट्रेलिया
के स्कूलों में अब सिक्ख छात्रों को कृपण साथ ले जाने और मुस्लिम छात्राओं को
कक्षाओं में हिजाब पहनकर जाने की इजाजत मिली।
§
2008- केन्द्रीय बैंक ने रेपो रेट और
रिवर्स रेट में एक प्रतिशत की कटौती की। भारत व चीन की सेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास एक्सरसाइज हैंड इन
हैंड 2008 कर्नाटक के बेलगाँव में प्रारम्भ हुआ।
6 दिसंबर को हुए निधन
§
1956 - भीमराव
आम्बेडकर, एक बहुजन राजनीतिक नेता और एक बौद्ध पुनरुत्थानवादी भी थे।
§
1998 - मेजर
होशियार सिंह, परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक
6 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
§
नागरिक
सुरक्षा दिवस
§
होमगार्ड
स्थापना दिवस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें