शनिवार, 28 मार्च 2015

Computer Quiz In Hindi

कंप्यूटर क्विज

1. आईपी पते में _____होती हैंI
(1) 8 बिट  
(2)16 बिट 
(3) 32 बिट 
(4) 40 बिट 
(5) इनमें से कोई नहीं


2. एमएस वर्ड में एक पैरा इंडेंट करने के लिए कौन सी कुंजी का प्रयोग किया जाता है? 
(1) शिफ्ट  
(2) टैब  
(3) Ctrl
(4) Esc  
(5) इनमें से कोई नहीं
3. निम्न में से कौन स्प्रेड शीट का उदहारण है? 
(1) एमएस वर्ड  
(2) एमएस एक्सेल  
(3)पॉवर पॉइंट  
(4)एमएस एक्सेस 
(5) इनमें से कोई नहीं
4. एमएस वर्ड की निष्पादन योग्य फाइल का नाम है-
(1) एमएस वर्ड   
(2) एमएस वर्ड. ईएक्सई 
(3) विन वर्ड 
(4) विन वर्ड . ईएक्सई   
(5) इनमें से कोई नहीं

5. कौन सी डिस्क में स्थाई चुम्बकीय डिस्क होती है? 
(1) CD
(2) DVD
(3) HDD
(4) BRD
(5) इनमें से कोई नहीं

6._________सॉफ्टवेयर कॉड में गलतियों को खोजने और हटाने की प्रक्रिया होती है| 
(1) डिबगिंग 
(2) कॉम्पिलिंग 
(3) टेस्टिंग 
(4) रनिंग 
(5) इनमें से कोई नहीं

7. ____________वे वायरस होते हैं जो समय या एक निश्चित तिथि के बीतने पर बढ़ जाते हैं| 
(1) बूट-सेक्टर वायरस 
(2) मैक्रो वायरस 
(3) टाइम बोम्ब 
(4) वोर्म्स  
(5) इनमें से कोई नहीं
8. लिनक्स एक _______ऑपरेटिंग सिस्टम है| 
(1) ओपन सोर्स  
(2) माइक्रोसॉफ्ट 
(3) विंडो 
(4) मैक 
(5) इनमें से कोई नहीं

9. बैकअप क्या है? 
(1) सूचना बैकअप को रिस्टोर करना 
(2) सिस्टम की सूचना की हूबहू कॉपी 
(3) सिस्टम के क्रेश या विफल हो जाने के समय सिस्टम को चलाने की क्षमता रखता है| 
(4) सभी  
(5) इनमें से कोई नहीं

10. इन सामान्य डाटा तत्वों को छोटे से बड़े क्रम में आयोजित करें-
(1) करैक्टर, फाइल, रिकॉर्ड, फील्ड, डाटाबेस 
(2) करैक्टर, रिकॉर्ड, फील्ड, डाटाबेस, फाइल 
(3)करैक्टर, फील्ड, रिकॉर्ड, फाइल, डाटाबेस 
(4) बिट, बाइट, करैक्टर, रिकॉर्ड, फील्ड, फाइल, डाटाबेस 
(5) इनमें से कोई नहीं

11. एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट का फाइल एक्सटेंशन क्या होता है? 
1) डॉट 
2) डॉक 
3) डॉम 
4) टीएक्सटी 
5) इनमें से कोई नहीं 

12. कंप्यूटर का विशाल नेटवर्क जो दुनिया भर में सभी लोगों को जोड़ता है उसे_____कहते हैं| 
1) लेन 
2) वेब 
3) हाइपरटेक्स्ट 
4) इंटरनेट 
5) इनमें से कोई नहीं 

13.________ एक प्राइमरी की होती है जो अन्य फाइल में भी दिखाई देती हैं| 
1) फिजिकल की 
2) प्राइमरी की 
3) फॉरेन की 
4) लॉजिकल की 
5) इनमें से कोई नहीं 

14. एक निर्यात सिस्टम का सॉफ्टवेयर घटक जो निष्कर्ष निकालता है, वह _____होता है| 
1) यूजर इंटरफ़ेस 
2) डाटाबेस 
3) इन्फेरेंस इंजन 
4) आई/ओ कंट्रोलर 
5) मॉडल बेस 

15.________ डाटाबेस की का एक अवैध प्रकार है| 
1) स्ट्रक्चर्ड प्राइमरी की 
2) एटॉमिक प्राइमरी की 
3) प्राइमरी की 
4) कम्पोजिट प्राइमरी की 
5) इनमें से कोई नहीं 

16. ओएसआई मॉडल को _____भागों में विभाजित करने की प्रक्रिया को परते कहते हैं|
(1) पांच 
(2) छः 
(3) सात 
(4) आठ 
(5) इनमें से कोई नहीं 

17. सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का सेट होता है जो आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर डिवाइस और ______सॉफ्टवेयर को एक साथ काम करने में सक्षम बनाता है| 
(1) मैनेजमेंट 
(2) प्रोसेसिंग 
(3) यूटिलिटी 
(4) एप्लीकेशन 
(5) इनमें से कोई नहीं 

18. ________विशेषरूप से तैयार किये गए कंप्यूटर चिप हैं जो अन्य डिवाइस के अन्दर रहते हैं जैसे आपकी कार या आपके इलेक्ट्रॉनिक थर्मोस्टेट| 
(1) सर्वर 
(2) एम्बेडेड कंप्यूटर 
(3) रोबोटिक कंप्यूटर 
(4) मेनफ़्रेम 
(5) इनमें से कोई नहीं 

19. केवल ______को छोड़कर निम्न सभी कंप्यूटिंग डिवाइस हैं| 
(1) नोटबुक कंप्यूटर 
(2) सेलुलर टेलीफोन 
(3) डिजिटल स्कैनर 
(4) पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट 
(5) इनमें से कोई नहीं 

20. एक रिंग टोपोलॉजी में, कंप्यूटर _____के अधिकार क्षेत्र में होता है जो डाटा संचारित कर सकता है| 
(1) पैकेट 
(2) डाटा 
(3) एक्सेस मेथड 
(4)टोकन 
(5) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर

1. (3)
2. (2)
3. (2)
4. (4)
5. (3)
6. (1)
7. (3)
8. (1)
9. (4)
10. (3)
11. (2)
12. (4)
13. (3)
14. (3)
15. (1)
16. (3)
17. (4)
18. (2)
19. (3)
20. (4)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें