सामान्य ज्ञान क्विज
1.भारत में सभी बैंकों के डिपाजिट रेट और ऋण को प्रभावित करने के लिए निम्न में से कौन सी संस्था/एजेंसी द्वारा समीक्षा और मौद्रिक संशोधन किया जाता है?
(1) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
(2) भारतीय रिजर्व बैंक
(3) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
(4) कारपोरेट मंत्रालय
(5) इनमें से कोई नहीं
2.निम्नलिखित में से कौन नए रक्षा मंत्री हैं?
(1) अरुण जेटली (2) पवन कुमार बंसल
(3) अश्विनी कुमार (4) मनोहर पारिकर
(5) इनमें से कोई नहीं
3.निम्नलिखित में से कौन भारत में एक सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक के नाम का हिस्सा है?
(1) जिंदल (2) गोखले (3) जयपुरिया
(4) टाटा (5) देना
4.जॉन केरी _____के एक प्रसिद्ध राजनीतिक नेता हैं|
(1) ब्रिटेन (2) रूस (3) नॉर्वे
(4) अमेरिका (5) इटली
5.निम्न में से कौन एक यूरोपीय देश नहीं है?
(1) डेनमार्क (2) फ्रांस (3) ग्रीस
(4) इटली (5) ईरान
6.निम्न में से कौन भारत में एक राज्य की राजधानी है?
(1) गोरखपुर (2) कोचीन (3) ईटानगर
(4) औरंगाबाद (5) सतारा
7.सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ एक्साइज एंड कस्टम (CBEC) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चयनित किया गया था?
(1) रमेश खन्ना (2) कौशल श्रीवास्तव
(3) दिलीप त्यागी (4) केवी चौधरी
(5) अनिता कपूर
8.कैराकस किसकी राजधानी है?
(1) वेनेजुएला (2) वियतनाम (3) मलेशिया
(4) कंबोडिया (5) थाईलैंड
9.निम्नलिखित में से कौन सा शब्द गोल्फ के खेल में प्रयोग किया जाता है?
(1) टी (2) ट्रम्प (3) ड्रॉप पकड़ो
(4) हुप्स (5) इनमें से कोई नहीं
10.किस देश ने अपने पहले घरेलू स्तर पर निर्मित संचार उपग्रह जिसका नाम अर्सेट(Arsat) है शुरू किया है?
(1) क्यूबा (2) अर्जेंटीना
(3) ब्राजील (4) मेक्सिको
(5) इनमें से कोई नहीं
11.हाल ही में अरविंद सुब्रमण्यन को नए _____ के रूप में नियुक्त किया गया है|
(1) राजस्व सचिव (2) वित्त सचिव
(3) रेल मंत्री (4) गृह सचिव
(5) मुख्य आर्थिक सलाहकार
12.निम्न में से कौन सा परमाणु बिजली उत्पादन में कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है?
(1) सोडियम (2) जस्ता (3) कोबाल्ट
(4) लीड (5) थोरियम (5) इनमें से कोई नहीं
(1) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
(2) भारतीय रिजर्व बैंक
(3) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
(4) कारपोरेट मंत्रालय
(5) इनमें से कोई नहीं
2.निम्नलिखित में से कौन नए रक्षा मंत्री हैं?
(1) अरुण जेटली (2) पवन कुमार बंसल
(3) अश्विनी कुमार (4) मनोहर पारिकर
(5) इनमें से कोई नहीं
3.निम्नलिखित में से कौन भारत में एक सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक के नाम का हिस्सा है?
(1) जिंदल (2) गोखले (3) जयपुरिया
(4) टाटा (5) देना
4.जॉन केरी _____के एक प्रसिद्ध राजनीतिक नेता हैं|
(1) ब्रिटेन (2) रूस (3) नॉर्वे
(4) अमेरिका (5) इटली
5.निम्न में से कौन एक यूरोपीय देश नहीं है?
(1) डेनमार्क (2) फ्रांस (3) ग्रीस
(4) इटली (5) ईरान
6.निम्न में से कौन भारत में एक राज्य की राजधानी है?
(1) गोरखपुर (2) कोचीन (3) ईटानगर
(4) औरंगाबाद (5) सतारा
7.सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ एक्साइज एंड कस्टम (CBEC) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चयनित किया गया था?
(1) रमेश खन्ना (2) कौशल श्रीवास्तव
(3) दिलीप त्यागी (4) केवी चौधरी
(5) अनिता कपूर
8.कैराकस किसकी राजधानी है?
(1) वेनेजुएला (2) वियतनाम (3) मलेशिया
(4) कंबोडिया (5) थाईलैंड
9.निम्नलिखित में से कौन सा शब्द गोल्फ के खेल में प्रयोग किया जाता है?
(1) टी (2) ट्रम्प (3) ड्रॉप पकड़ो
(4) हुप्स (5) इनमें से कोई नहीं
10.किस देश ने अपने पहले घरेलू स्तर पर निर्मित संचार उपग्रह जिसका नाम अर्सेट(Arsat) है शुरू किया है?
(1) क्यूबा (2) अर्जेंटीना
(3) ब्राजील (4) मेक्सिको
(5) इनमें से कोई नहीं
11.हाल ही में अरविंद सुब्रमण्यन को नए _____ के रूप में नियुक्त किया गया है|
(1) राजस्व सचिव (2) वित्त सचिव
(3) रेल मंत्री (4) गृह सचिव
(5) मुख्य आर्थिक सलाहकार
12.निम्न में से कौन सा परमाणु बिजली उत्पादन में कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है?
(1) सोडियम (2) जस्ता (3) कोबाल्ट
(4) लीड (5) थोरियम (5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
1.(2)
2. (4)
1.(2)
2. (4)
3.(5)
4.(4)
5.(5)
6.(3)
7.(2)
8.(1)
9.(1)
10.(2)
11.(2)
12.(5)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें