डेली जी.के अपडेट 18 मार्च 2015
1.जयवर्धने, संगकारा ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा
i.महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के शानदार वनडे करियर का अंत भले ही परिकथा जैसा नहीं हुआ हो, लेकिन इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने निराशा के बावजूद अपनी इस लंबी यात्रा को हंसते हुए याद किया।
ii.इन दोनों ने पहले ही विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी और आज यहां क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट की शिकस्त के साथ इन दोनों के करियर का अंत हुआ।
iii.संगकारा ने 404 वनडे मैचों में 14234 रन बनाए। उन्होंने मौजूदा विश्व कप में सात मैचों में 541 रन बटोरे और फिलहाल वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
2.डब्ल्यूईएफ ने स्मृति ईरानी को यंग ग्लोबल लीडर नामांकित किया
i.विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को युवा विश्व नेता (यंग ग्लोबल लीडर) नामांकित किया है।
ii.मंच का कहना है कि ईरानी 'एक फास्ट फूड रेस्त्रां में फर्श पर पोंछा लगाने के काम से शुरुआत कर देश के शीर्ष राजनेताओं में से एक बन गई हैं।' मंच ने 2015 के लिए 187 यंग ग्लोबल लीडर नामांकित किए हैं जिनमें 10 भारतीयों में गौरव गोगोई शामिल हैं।
iii.मंच ने कहा है कि ये नेता 'उस समुदाय में शामिल हुए हैं जो कि दस साल पहले उसकी शुरुआत से महत्वपूर्ण रूप से बढ़ रहे हैं।'
3.इजरायल में नेतन्याहू फिर बनेंगे प्रधानमंत्री
i.इजरायल के चुनावों में लिकुद पार्टी के आश्चर्यजनक जीत की ओर बढ़ने के साथ प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रिकॉर्ड चौथी बार इस पद की कमान संभालते प्रतीत हो रहे हैं।
ii.लगभग सभी मतों की गिनती हो जाने के साथ नेतन्याहू की पार्टी 120 सदस्यीय संसद-नेसेट में 29 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर है।
iii.उनकी पार्टी को इजाक हेरजोंग के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी पार्टी जिओनिस्ट यूनियन से पांच सीटें अधिक मिली हैं।
iv.द ज्वाइंट अरब लिस्ट ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है और यह 14 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
4.अलीबाबा-स्नैपडील की शेयार खरीद वार्ता मूल्य को लेकर बिखरी
i.चीन की प्रमुख कंपनी अलीबाबा द्वारा भारतीय ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर दोनों के बीच बातचीत संभत: टूट गयी है।
ii.बताया जा रहा है कि घरेलू आनलाईन रिटेल कंपनी अलीबाबा की उम्मीद से ज्यादा कीमत चाह रही थी।
iii.सूत्रों ने बताया कि अनुमानित तौर पर करीब 50-70 करोड़ डालर का यह सौदा इसलिए अटका कि स्नैपडील ने उंची कीमत चाह रही थी जो उसके बारे में अलीबाबा के मूल्यांकन से कम था।
5.कवींद्र गुप्ता बने जम्मू - कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष
i. भाजपा के विधायक कवींद्र गुप्ता को आज सर्वसम्मति से जम्मू - कश्मीर की 12 वीं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है।
ii.मिली जानकारी के अनुसार प्रस्ताव पेश करते हुए संसदीय कार्य मंत्री बशारत बुखारी ने बताया कि सदन के सदस्य कवींद्र गुप्ता को अध्यक्ष चुना जाए। इस प्रस्ताव का अनुमोदन उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने किया।
iii.उल्लेखनीय है कि लंबे समय से जम्मू - कश्मीर राज्य में विधानसभा अध्यक्ष पद खाली था। सदन की कार्रवाई को सुचारू तौर पर संचालित करने के लिए अध्यक्ष की आवश्यकता सभी विधायकों द्वारा दर्शायी गई।
6.अमेरिकी कंपनियां निवेश के लिए तैयार : USIBC
i.भारत ने निवेश आकर्षित करने का रास्ता बना रखा है और अमेरिकी कंपनियां निवेश के लिए आगे बढऩे को तैयार हैं। यह बात भारत में काम करने वाली अमेरिकी कंपनियों के मंच के प्रमुख ने कही। ii.भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के प्रमुख मुकेश अघी ने भारत में कारोबार का वातारण बेहतर बनाने की दिशा में नरेंद्र मोदी सरकार की पहल की तरीफ करते हुए कहा, 'भारत निवेश के लिए तैयार है और अमेरिका आगे बढऩे के लिए उत्सुक है।'
iii.अमेरिकी कंपनियां विशेष तौर पर बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 1,500 अरब डॉलर के निवेश के मौकों के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के 40 वें वर्ष में अमेरिका भारत व्यापार परिषद(यूएसआईबीसी) की सफलता इस बात से आंकी जाएगी कि द्विपक्षीय व्यापार में 500 अरब डॉलर की वृद्धि हुई।
Sourse-http://hindi.bankersadda.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें