बुधवार, 18 मार्च 2015

Daily G.K Update 14 March 2015

डेली जी.के अपडेट 14 मार्च 2015

1.मोदी ने दिखाई श्रीलंका में रेल सेवा को हरी झंडी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के पश्चिमोत्तर शहर तलाईमन्नार में शनिवार को एक रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई। तलाईमन्नार भारत के सबसे निकट स्थित है। इस रेल सेवा के शुरू होने के साथ ही उत्तरी प्रांत रेलवे लाइन का पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
ii.प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ तलाईमन्नार 1650 पियर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करते हुए एक पट्टिका का भी अनावरण किया।
iii.मधु रोड और तलाईमन्नार पियर के बीच नवनिर्मित 63 किलोमीटर की रेल पटरी 265 किलोमीटर लंबी प्रतिष्ठित उत्तरी रेलवे लाइन पुनर्निर्माण परियोजना का आखिरी हिस्सा है। इस परियोजना को पूरा करने का काम भारत सरकार की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड कर रही है। इसे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति क्षमता के अनुसार डिजाइन किया गया है।
iv.यह रेल परियोजना पूरा होना उत्तरी क्षेत्र में श्रीलंका के लोगों के सुरक्षितकम समय एवं कम ईंधन खपत में आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल यात्रा सेवा मुहैया कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

2.भारत ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया
i.मोहम्मद शमीउमेश यादव और मोहित शर्मा (3-3विकेट) की घातक बॉलिंग के बाद सुरेश रैना (110*) और कप्तान धोनी (85*) की बेजोड़ बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हरा दिया।
ii.जिम्बाब्वे ने 48.5 ओवर्स में 287 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के बाद धोनी और रैना के बीच हुई 196 रनों की अविजित पार्टनरिशप की बदौलत 48.4ओवर्स में छह विकेट 288 रन बनाकर जीत दर्ज की।
iii.वर्ल्ड कप में यह टीम इंडिया की लगातार छठी जीत है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तानसाउथ अफ्रीकावेस्ट इंडीजयूएईआयरलैंड और अब जिम्बाब्वे को हराया।

3.सरकार ने सोना-चांदी पर आयात शुल्क घटाया
i.वैश्विक बाजारों में कीमतों में नरमी आने के बाद सरकार ने सोने पर आयात शुल्क मूल्य घटाकर 375 डॉलर प्रति 10ग्राम और चांदी पर इसे घटाकर 512 डॉलर प्रति किलोग्राम कर दिया है।
ii.इस महीने के पहले पखवाड़े के दौरान आयातित सोने पर शुल्क मूल्य 393 डॉलर प्रति 10 ग्राम और आयातित चांदी पर यह 549 डॉलर प्रति किलोग्राम तय किया गया था।
iii.आयात शुल्क मूल्य वह न्यूनतम मूल्य है जिस पर सीमा शुल्क का निर्धारण किया जाता है जिससे आयातक मूल्य कम दिखाकर शुल्क की चोरी न कर सकें।

4.लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा
i.भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के समय महात्मा गांधी का ब्रिटेन में भले ही स्वागत ना होता रहा होलेकिन अब इस देश की राजधानी लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर उनकी प्रतिमा लगाई है।
ii.यह प्रतिमा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के ठीक बगल में लगाई हैजिन्होंने उन्हें कभी 'अंधनंगा फकीरकी संज्ञा दी थी।
iii.महात्मा गांधी के इस नौ फुट लंबे कांसे की बनी प्रतिमा का अनावरण वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया है। इस मौके पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ भी मौजूद थे। 

5.टॉप 100 यूनिवर्सिटी में भारत शून्य
i.टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) मैगजीन के 2015 वर्ल्ड रेप्युटेशन रैकिंग में किसी भी इंडियन यूनिवर्सिटी को जगह नहीं मिली है।
ii.देश की सबसे हाईएस्ट-रैंकिंग इंस्टीट्यूशन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IIS) हैलेकिन यह भी टॉप100 में नहीं है। इस लिस्ट में 21 देशों की यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। लिस्ट में सबसे ऊपर अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी है।
iii.ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड है। अमेरिकी यूनिवर्सिटीज चार्ट में लगातार अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं।
iv.टॉप 10 में से 8 अमेरिकी यूनिवर्सिटीज हैं। टॉप 100 की बात करें तो अमेरिका की 43 यूनिवर्सिटीज इसमें शामिल हैं।

6.मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को 13 साल की जेल
i.मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को एक आपराधिक न्यायालय ने शुक्रवार रात 13 साल की सजा सुनाई ।
ii.आतंकवाद निरोधक कानूनों के तहत नशीद को सजा सुनाई गई है। उच्च-पदस्थ सूत्रों ने बताया कि देर रात तक चली अदालती सुनवाई में देश के पहले लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए नेता को आतंकवाद निरोधक कानून1990 के तहत दोषारोपित किया गया।
iii.साल 2012 में एक न्यायाधीश को बंधक बनाने के मामले में 47 साल के नशीद को 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। नशीद ने पुलिस और सेना के विद्रोह के बाद फरवरी 2012 में मालदीव के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया था।
iv.मालदीव के उच्च न्यायालय में अपील करने का संवैधानिक अधिकार नशीद के पास है। मालदीव के संविधान के अनुच्छेद 220 (ए) के तहत देश के महाभियोजक द्वारा आपराधिक आरोप लगाए गए।

7.रतन टाटा ने पेटीएम में किया निवेश
i.टाटा समूह के सेवानिवृत्त अध्यक्ष रतन टाटा ने मोबाइल कॉमर्स (एम-कॉमर्स) प्लेटफॉर्म पेटीएम में निवेश किया है। यह जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को यहां एक बयान जारी कर दी।
ii.टाटा ने कितना निवेश किया हैइसका खुलासा हालांकि नहीं किया गया है। पीटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा, 'मुझे खुशी है कि टाटा ने हमारे मूल्यों और लक्ष्यों में भरोसा दिखाया है।'
iii.देश के सबसे विश्वसनीय मोबाइल भुगतान और वाणिज्य प्लेटफॉर्म का निर्माण करने में पीटीएम के लिए उनसे बेहतर कोई दूसरा मार्गदर्शक नहीं हो सकता है।
iv.गत वर्ष भी उन्होंने निजी तौर पर स्नैपडील और अर्बन लैडर में निवेश किया था। पेटीएम ग्राहकों को मोबाइल रीचार्ज करने और टिकट खरीदने जैसी सेवा प्रदान करती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें