डेली जी.के अपडेट 15 अप्रैल 2015
1.नेताजी का सच सामने ला सकती है सरकार, ओएसए रिव्यू के लिए बनी कमेटी
i.स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गुमशुदगी से जुड़े रहस्यों से जल्द मोदी सरकार पर्दा उठा सकती है। इस संबंध ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट (ओएसए) के रिव्यू के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई है।
ii.इस इंटर-मिनिस्ट्रियल कमेटी का नेतृत्व कैबिनेट सचिव कर रहे हैं जो कि नेताजी की गुमशुदगी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग पर विचार करेंगे।
iii.कमेटी में रॉ, आईबी, होम मिनिस्ट्री के अलावा पीएमओ के अधिकारी भी हैं।
2.थोक मुद्रास्फीति मार्च में और गिर कर शून्य से 2.33 प्रतिशत नीचे
i.थोकमूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति लगातार पांचवे महीने मार्च में भी शून्य से नीचे बनी रही। खाद्य, ईंधन और विनिर्मित उत्पादों के सस्ता होने से पिछले महीने थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति और गिर कर शून्य से 2.33 प्रतिशत नीचे रही।
ii.थोकमूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में शून्य से 2.06 प्रतिशत नीचे, जनवरी में शून्य से 0.39 प्रतिशत नीचे, दिसंबर में शून्य से 0.50 प्रतिशत नीचे और नवंबर में शून्य से 0.17 प्रतिशत नीचे थी। मार्च 2014 में थोक मुद्रास्फीति 6 प्रतिशत थी।
iii.इस वर्ग में मुद्रास्फीति मार्च में शून्य से 0.19 प्रतिशत नीचे रही। खाद्य उत्पादों के वर्ग में भाव बढ़े और इस वर्ग में आलोच्य माह में मुद्रास्फीति 6.31 प्रतिशत रही। ईंधन तथा बिजली खंड में महंगाई दर शून्य से 12.56 प्रतिशत नीचे कम रही।
3.केंद्र सरकार ने नदियों को जोड़ने हेतु टास्क फोर्स का गठन किया
i.केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने नदियों को जोड़ने के काम को तेजी से आगे बढाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है|
ii.संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य और गुजरात के मुख्यमंत्री के सलाहकार बीएन नवालावाला टास्क फोर्स की अध्यक्षता करेंगे|
iii.यह टास्क फोर्स देश में नदी जोड़ों अभियान से जुडे सभी मुद्दों की निगरानी करेगी| इसके अलावा टास्क फोर्स यह भी देखेगी कि जो मौजूदा परियोजनाएं अनुकूल नहीं है उनके लिए वैकल्पिक योजना पर भी विचार किया जाए|
iv.यह टास्क फोर्स, आर्थिक क्षमता, सामाजिक-आर्थिक, पर्यावरणीय प्रभावों और पुनर्वास आदि मानदंडों के आधार पर विभिन्न परियोजनाओं के मूल्यांकन के लिए मानक भी सुझाएगा|
4.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने टूरिस्ट वीजा आन अराइवल का नाम ई-टूरिस्ट वीजा करने का फैसला किया
i.केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने टूरिस्ट वीजा आन अराइवल इलेक्ट्रानिक ट्रैवल ऑथोराइजेशन योजना का नाम ई-टूरिस्ट वीजा (ईटीवी) करने का फैसला किया है| यह योजना नए नाम के साथ 15 अप्रैल 2015 से प्रभाव में आ जाएगी|
ii.‘टूरिस्ट वीजा आन अराइवल’ योजना के नाम से पर्यटकों में भ्रम की स्थिति बन रही थी| वे समझते थे कि पहुंचने के बाद वीजा मिलेगा हालांकि वर्तमान प्रणाली में विदेशी पर्यटकों को वीजा का पूर्व अधिकार यात्रा के पहले दिया जाता है|
iii.नये नाम ई-टूरिस्ट वीजा’ (eTV) का चयन mygov.in पर प्रतियोगिता के आयोजन हेतु गठित समिति द्वारा किया गया और उपयुक्त नए नाम के रूप में ई-टूरिस्ट वीजा (ईटीवी) का चयन किया गया|
5.न्यायमूर्ति मीनाक्षी मदन राय सिक्किम हाई कोर्ट की पहली महिला जज के रूप में शपथ ली
i. मीनाक्षी मदन राय सिक्किम उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। कार्यालय की उनकी शपथ गंगटोक में राजभवन में आशीर्वाद हॉल में राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल ने दिलाई।
ii. राय उच्च न्यायालय की तीसरी न्यायाधीश है, जो छोटे सीमावर्ती राज्य की निवासी है।
iii. सिक्किम उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में राय की इस नियुक्ति, एक वर्ष के अंतराल के बाद राज्य को तीन न्यायाधीशों की अपनी पूरी ताकत पाने में मदद मिली है।
6.जोमैटो ने रेस्तरां के लिए मैपल पीओएस का अधिग्रहण कर लिया
i. गुडग़ांव की जोमैटो ने रेस्तरां के लिए क्लाउड आधारित प्वॉइंट ऑफ सेल प्रोडक्ट मैपल पीओएस का अधिग्रहण कर लिया है। रेस्तरां के लिए क्लाउड आधारित प्वॉइंट ऑफ सेल उत्पाद का विकास दिल्ली के त्क्नीकियं के समूह ने किया है |
ii. स सौदे के बाद मैपल पीओएस का नाम बदलकर जोमैटो बेस हो जाएगा। यह अधिग्रहण ऑनलाइन खाना ऑर्डर के क्षेत्र में कदम रखने की जोमैटो की योजना के तहत उठाया गया कदम है क्योंकि जोमैटो बेस से उपभोक्ताओं के आंकड़े से बाजार में इसकी मौजूदगी मजबूत होगी।
iii.जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल का कहना है, 'जोमैटो दुनिया की अकेली फूड-टेक कंपनी है जो ग्राहकों के साथ रेस्तरां मालिकों की जरूरत के मुताबिक उत्पाद विकसित करती है। अगर हम एक ऐसा तकनीकी प्लेटफॉर्म विकसित कर सके जो ग्राहकों को रेस्तरां और इसी तरह रेस्तरां को ग्राहकों से जोड़े तो इस क्षेत्र में काफी कुछ किया जा सकता है। हमारा मानना है कि विश्वस्तरीय क्लाउड आधारित पीओएस सिस्टम ऐसा प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिहाज से उठाया गया पहला कदम है।'
7.एलन डोनाल्ड ने दिया गेंदबाजी पद से दिया इस्तीफा
i.एलेन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ चार साल तक जुड़े रहने के बाद टीम के गेंदबाजी कोच के पद से हटा गये है। डोनाल्ड ने बताया कि पिछले माह विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद यह पीछे हटने का नहीं आगे बढने का सही समय है।
ii.डोनाल्ड ने 2011 में पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन की अगुआई में गेंदबाजी कोच का पदभार संभाला था। दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 72 टेस्ट में 330 विकेट झटके थे और वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर काबिज हैं। वह फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के गेंदबाजी कोच के पद पर कार्यरत हैं।
iii.दक्षिण अफ्रीका को अगला टूर्नामेंट जुलाई में बांग्लादेश में टेस्ट और एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है। टीम को इसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी भी करनी है।
Courtesy-http://hindi.bankersadda.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें