बैंक में कैसे ट्रांसफर करें डाक घर का पीपीएफ खाता
पीपीएफ अकाउंट पोस्ट ऑफिस या किसी अनाधिकृत बैंक में खोला जा सकता है। अगर उपभोक्ता कापीपीएफ अकाउंट उसी बैंक में है,जहां उसका सेविंग्स अकाउंट है तो वह अपने अकाउंट्स का ‘कंसॉलिडेटेड व्यू’ ले सकता है।पीपीएफ को पोस्ट ऑफिस से बैंक में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। इसका तरीका बहुत आसान है।
शाखा का चुनाव
उपभोक्ता को पहले यह पता करना होगा कि उसके बैंक की कौन सी ब्रांच पीपीएफ डिपॉजिट लेती है। इसके बाद उपभोक्ता को वहां अपना पीपीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा।
आवेदन
ऐप्लिकेशन फॉर्म को उस पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा, जहां उपभोक्ता का खाता है। उस पर खाता धारक के साथ उस बैंक की ब्रांच का विवरण देना जरूरी है, जहां पीपीएफ अकाउंट ट्रांसफर किया जाना है। ऐप्लिकेशन के साथ मूल पासबुक संलग्न करना जरूरी होता है।
प्रक्रिया
दस्तावेज़ों की पुष्टि के बाद पोस्ट ऑफिस उपभोक्ता का खाता बंद करेगा और खाता विवरण, नामांकन फॉर्म, बंद होने की तिथि पर खाते में जमा रकम के पेऑर्डर वगैरह बैंक की ब्रांच में भेज दिए जाते हैं। इसमें ट्रांसफर रिक्वेस्ट के बारे में उपभोक्ता और बैंक दोनों को बता दिया जाता है।
अकाउंट ओपनिंग
पोस्ट ऑफिस से बैंक ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर में हफ्ता 10 दिन का वक्त लग जाता है। इत्तिला मिलने के बाद उपभोक्ता अकाउंट ओपन करने की फॉर्मैलिटी पूरी करने के लिए बैंक जा सकता है। उपभोक्ता को नई पासबुक जारी की जाती है, जिसमें पुराना क्रेडिट जैसे बैलेंस ट्रांसफर की डिटेल होती है।
महत्वपूर्ण तथ्य
पीपीएफ रूल्स के हिसाब से इसका अकाउंट एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस और एक बैंक ब्रांच से दूसरी ब्रांच या दूसरे बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है। ट्रांसफर पर पीपीएफ अकाउंट नया नहीं बल्कि चालू हालत वाला अकाउंट माना जाता है। उपभोक्ता अपना पीपीएफ अकाउंट मैनेज करने के लिए अपनी इंटरनेट बैंकिंग फसिलटी यूज कर सकते हैं।
स्रोत:ईटी एवं बैंकर्स अड्डा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें