रीजनिंग क्विज
निर्देश (1-5): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों का उत्तर दीजिये|
N 3 $ A 2 % P 5 # 7 E R ¥ 11 T 9 B O
1. यदि बायीं ओर से गिना जाए तो चौथे, ग्यारहवें और छठे अक्षर से कितने शब्द बनाए जा सकते हैं| यदि ऐसा कोई भी शब्द नहीं बन सकता तो उत्तर X में दीजिये और यदि तीन से अधिक शब्द बनाए जा सकते हैं तो उत्तर Y में दीजिये|
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) X
(5) Y
2. ऐसे कितने व्यंजन हैं जिनके तत्काल आगे एक प्रतीक है और तत्काल बाद संख्या है?
(1) कोई नहीं
(2) एक
(3) दो
(4) तीन से अधिक
(5) इनमें से कोई नहीं
3. यदि उपरोक्त व्यवस्था को विपरीत दिशा से लिखा जाता है तो कौन सा अक्षर/प्रतीक/संख्या बाएं के अक्षर/प्रतीक/संख्या जो दायें अंत से सातवीं है, से आठवीं होगी?
(1) 2
(2) 11
(3) T
(4) E
(5) A
4. यदि A से शुरू किया जाए और हर दूसरे अक्षर/प्रतीक/संख्या को हटा दिया जाए तो कौन सी अक्षर/प्रतीक/संख्या दायें अंत से चौथी अक्षर/प्रतीक/संख्या के बाएं से तीसरी होगी?
(1) 7
(2) 11
(3) O
(4) %
(5) R
5.उपरोक्त व्यवस्था में, ऐसी संख्याएं जो एक प्रतीक के बाद हैं और ऐसे स्वर जो प्रतीक के तत्काल पहले हैं के बीच क्या अंतर है?
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
(5) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6-10) निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों का उत्तर दीजिये|
A, B, C, D, E और F एक भिन्न सोसाइटी जैसे आकाश विहार, आनंद विहार, प्रीत विहार के छः सदस्य हैं जिसमें तीन महिला सदस्य हैं| वे तीन भिन्न कंपनियों जैसे सैमसंग, नोकिया और सोनी के मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और कोई तीन सदस्य एक ही मोबाइल इस्तेमाल नहीं करते|
(i) सदस्य जो एक ही कंपनी का मोबइल प्रयोग करते हैं वे एक ही सोसाइटी में नहीं रहते और एक ही सोसाइटी में कोई दो महिलाएं भी नहीं रहती हैं|
(ii) B और E एक ही कंपनी के मोबाइल का प्रयोग करते हैं लेकिन वे सोनी नहीं प्रयोग करते हैं| D नोकिया का मोबाइल प्रयोग करता है
(iii) E और A क्रमशः आकाश विहार और प्रीत विहार में रहते हैं और E एक महिला है|
(iv) D एक महिला है जो प्रीत विहार में नहीं रहती और C एक पुरुष है जो आकाश विहार में रहता है|
(v) एक जो सोनी प्रयोग करता आनंद विहार में रहता है| A पुरुष है और वह सोनी मोबाइल प्रयोग नहीं करता है|
6. निम्नलिखित में से कौन से सदस्यों का जोड़ा नोकिया मोबाइल प्रयोग करता है?
(1) D एवं C
(2) E एवं F
(3) A एवं D
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन से सदस्यों का समूह महिलाएं हैं?
(1) E, D एवं F
(2) D, A एवं F
(3) D, C एवं F
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
8. कौन सैमसंग मोबाइल प्रयोग करता है और प्रीत विहार में रहता है?
(1) A
(2) B
(3) E
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) F
9. निम्नलिखित में से कौन से सदस्यों का जोड़ा आनंद विहार सोसाइटी में रहता है?
(1) C एवं F
(2) E एवं A
(3) D एवं B
(4) D एवं F
(5) इनमें से कोई नहीं
10. F कौन सी सोसाइटी में रहता है और कौन सी कंपनी का मोबाइल प्रयोग करता है?
(1) प्रीत विहार और सैमसंग
(2) आकाश विहार और सोनी
(3) आनंद विहार और सोनी
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) प्रीत विहार और नोकिया
N 3 $ A 2 % P 5 # 7 E R ¥ 11 T 9 B O
1. यदि बायीं ओर से गिना जाए तो चौथे, ग्यारहवें और छठे अक्षर से कितने शब्द बनाए जा सकते हैं| यदि ऐसा कोई भी शब्द नहीं बन सकता तो उत्तर X में दीजिये और यदि तीन से अधिक शब्द बनाए जा सकते हैं तो उत्तर Y में दीजिये|
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) X
(5) Y
2. ऐसे कितने व्यंजन हैं जिनके तत्काल आगे एक प्रतीक है और तत्काल बाद संख्या है?
(1) कोई नहीं
(2) एक
(3) दो
(4) तीन से अधिक
(5) इनमें से कोई नहीं
3. यदि उपरोक्त व्यवस्था को विपरीत दिशा से लिखा जाता है तो कौन सा अक्षर/प्रतीक/संख्या बाएं के अक्षर/प्रतीक/संख्या जो दायें अंत से सातवीं है, से आठवीं होगी?
(1) 2
(2) 11
(3) T
(4) E
(5) A
4. यदि A से शुरू किया जाए और हर दूसरे अक्षर/प्रतीक/संख्या को हटा दिया जाए तो कौन सी अक्षर/प्रतीक/संख्या दायें अंत से चौथी अक्षर/प्रतीक/संख्या के बाएं से तीसरी होगी?
(1) 7
(2) 11
(3) O
(4) %
(5) R
5.उपरोक्त व्यवस्था में, ऐसी संख्याएं जो एक प्रतीक के बाद हैं और ऐसे स्वर जो प्रतीक के तत्काल पहले हैं के बीच क्या अंतर है?
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
(5) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6-10) निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों का उत्तर दीजिये|
A, B, C, D, E और F एक भिन्न सोसाइटी जैसे आकाश विहार, आनंद विहार, प्रीत विहार के छः सदस्य हैं जिसमें तीन महिला सदस्य हैं| वे तीन भिन्न कंपनियों जैसे सैमसंग, नोकिया और सोनी के मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और कोई तीन सदस्य एक ही मोबाइल इस्तेमाल नहीं करते|
(i) सदस्य जो एक ही कंपनी का मोबइल प्रयोग करते हैं वे एक ही सोसाइटी में नहीं रहते और एक ही सोसाइटी में कोई दो महिलाएं भी नहीं रहती हैं|
(ii) B और E एक ही कंपनी के मोबाइल का प्रयोग करते हैं लेकिन वे सोनी नहीं प्रयोग करते हैं| D नोकिया का मोबाइल प्रयोग करता है
(iii) E और A क्रमशः आकाश विहार और प्रीत विहार में रहते हैं और E एक महिला है|
(iv) D एक महिला है जो प्रीत विहार में नहीं रहती और C एक पुरुष है जो आकाश विहार में रहता है|
(v) एक जो सोनी प्रयोग करता आनंद विहार में रहता है| A पुरुष है और वह सोनी मोबाइल प्रयोग नहीं करता है|
6. निम्नलिखित में से कौन से सदस्यों का जोड़ा नोकिया मोबाइल प्रयोग करता है?
(1) D एवं C
(2) E एवं F
(3) A एवं D
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन से सदस्यों का समूह महिलाएं हैं?
(1) E, D एवं F
(2) D, A एवं F
(3) D, C एवं F
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
8. कौन सैमसंग मोबाइल प्रयोग करता है और प्रीत विहार में रहता है?
(1) A
(2) B
(3) E
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) F
9. निम्नलिखित में से कौन से सदस्यों का जोड़ा आनंद विहार सोसाइटी में रहता है?
(1) C एवं F
(2) E एवं A
(3) D एवं B
(4) D एवं F
(5) इनमें से कोई नहीं
10. F कौन सी सोसाइटी में रहता है और कौन सी कंपनी का मोबाइल प्रयोग करता है?
(1) प्रीत विहार और सैमसंग
(2) आकाश विहार और सोनी
(3) आनंद विहार और सोनी
(4) आंकड़ें अपर्याप्त
(5) प्रीत विहार और नोकिया
उत्तर
1-4
जैसे कि अक्षर A,E और 9 हैं
2-2
अक्षर P
3-3
अक्षर T
4-4
5-2
(3-1=2)
6-10 हल:-
आकाश विहार -E "(सैमसंग) C'(सोनी)
आनंद विहार -D"(नोकिया) F'(सोनी)
प्रीत विहार -A'(नोकिया) B"(सैमसंग)
"-महिलाएं
'-पुरुष
6-3
7-5
8-2
9-4
10-3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें