रीजनिंग क्विज
निर्देश (Q. 1-5): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों का उत्तर दीजिये-
L, M, N, O, P और Q एक समिति के छः सदस्य हैं| वे एक वृत्ताकार मेज के आसपास बैठें हैं|
(i) O लाल कुर्सी के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो L और पीली कुर्सी के नज़दीक नहीं है|
(ii) Q न तो गुलाबी कुर्सी न L के सामने बैठता है|
(iii) M, काली और लाल कुर्सियों के नज़दीक नहीं है लेकिन गुलाबी कुर्सी के सामने है|
(iv) N सफ़ेद कुर्सियों के बाएं दूसरे स्थान पर लेकिन Q के नज़दीक नहीं बैठता है|
1.कौन N के सामने बैठा है?
(1) Q
(2) L
(3) P
(4) M
(5) इनमें से कोई नहीं
2. P की कुर्सी का रंग क्या है?
(1) लाल
(2) पिंक(3) पीला
(4) सफ़ेद
(5) इनमें से कोई नहीं
3. कौन सफ़ेद कुर्सी के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(1) Q
(2) P
(3) O
(4) N
(5) इनमें से कोई नहीं
4. पीली कुर्सी के संबंध में O की स्थिति क्या है?
(1) तत्काल दायें
(2) दायें से दूसरा
(3) तत्काल बाएं
(4) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(5) इनमें से कोई नहीं
5. कौन लाल कुर्सी के सामने बैठा है?
(1) M
(2) L
(3) O
(4) Q
(5) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक कथन दिया गया है जिसका अनुसरण दो कार्यवाही I और II द्वारा किया जाता है| समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय, कार्यवाही का एक कदम है| कथन में दी गई सूचना के आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें की दिए गए सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है| उत्तर दीजिये|
(1) यदि केवल I अनुसरण करता है
(2) यदि केवल II अनुसरण करता है
(3) यदि या तो I या II अनुसरण करता है
(4) यदि न तो I न II अनुसरण करता है
(5) यदि I और II दोनों अनुसरण करता है
6. कथन: एक आयकर अधिकारी ने एक डॉक्टर के बैंक खाते में 3 करोड़ रुपए की राशि को पाया जबकि उसका मासिक वेतन केवल 45,000 रुपये है|
कार्यवाही:
I. आयकर विभाग को उसकी सारी संपत्ति को जब्त कर, उसे नौकरी से निलंबित कर देना चाहिए| II. सरकार को उसके लाइसेंस को जब्त करना चाहिए ताकि वह मरीजों के जीवन के साथ कभी नहीं खेल सके|
7. कथन: एक संस्थागत क्षेत्र में, निर्माण और भारी बारिश के कारण छात्रों को सड़क किनारे चलना मुश्किल हो गया है|
कार्यवाही:
I. सरकार को पढ़ाई के समय में कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं करना चाहिए या फिर छात्रों के लिए कुछ अतिरिक्त मार्ग प्रदान करने चाहिए|
II. संस्थान को छात्रों की कक्षाओं का संचालन करने के लिए कुछ अन्य इमारतों की व्यवस्था करनी चाहिए।
8. कथन: वन्य अधिकारी के साथ एक सहकारी के रूप में कुछ लकड़ी आपूर्तिकर्ता अवैध रूप से हजारों की संख्या में पेड़ों को काट रहे हैं|
कार्यवाही:
I. सरकार को पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए|
II. सरकार को हर 6 से 8 महीने के बाद सभी वन अधिकारियों का स्थानांतरण करना चाहिए ताकि वे इस तरह की गतिविधियों में लिप्त न हो पायें|
9. कथन: कई विदेशी आईटी कंपनियां आईटी कर्मचारियों की भर्ती के लिए भारत आ रही हैं और भारतीय कंपनियों की तुलना में एक बड़ा लाभ कमा रही हैं। और भारतीय कंपनियां नुकसान में जा रही हैं जबकि भारत एक बहुत बड़ा आईटी बाजार है|
कार्यवाही:
I. भारतीय कंपनियों को विदेशी बाजार में प्रवेश करना चाहिए ताकि भारतीय कंपनियां भी विदेशी कंपनियों से प्रतिशोध ले सके|
II. सरकार को भारतीय बाजार में विदेशी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा कर प्रतिस्पर्धा को कम करना चाहिए|
10. कथन: कुछ सरकारी कॉलेजों में, प्रशासन विभाग दाखिले की अंतिम तिथि के बढ़ जाने या उसके भी अधिक बढ़ जाने पर चार बार से तीन गुना शुल्क लगा रहा है। हालांकि, विश्वविद्यालय के अनुसार, देर से शुल्क का भुगतान करने का प्रावधान एक वर्ष में केवल एक बार होता है|
कार्यवाही:
I. विश्वविद्यालय की ईमेल या एसएमएस के माध्यम से सभी छात्रों को अंतिम तिथि और विलंब शुल्क के बारे में सूचित कर सकते हैं|
II. विश्वविद्यालय को इस आय का उपयोग केवल छात्रों के विकास में करने के लिए सभी कॉलेजों को हिदायत देनी चाहिए|
उत्तर
हल (1-5)
1. (4)
2. (1)
3. (4)
4. (4)
5. (2)
उत्तर (6-10)
6. (4)
7. (1)
8. (5)
9. (5)
10. (2)
L, M, N, O, P और Q एक समिति के छः सदस्य हैं| वे एक वृत्ताकार मेज के आसपास बैठें हैं|
(i) O लाल कुर्सी के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो L और पीली कुर्सी के नज़दीक नहीं है|
(ii) Q न तो गुलाबी कुर्सी न L के सामने बैठता है|
(iii) M, काली और लाल कुर्सियों के नज़दीक नहीं है लेकिन गुलाबी कुर्सी के सामने है|
(iv) N सफ़ेद कुर्सियों के बाएं दूसरे स्थान पर लेकिन Q के नज़दीक नहीं बैठता है|
1.कौन N के सामने बैठा है?
(1) Q
(2) L
(3) P
(4) M
(5) इनमें से कोई नहीं
2. P की कुर्सी का रंग क्या है?
(1) लाल
(2) पिंक(3) पीला
(4) सफ़ेद
(5) इनमें से कोई नहीं
3. कौन सफ़ेद कुर्सी के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(1) Q
(2) P
(3) O
(4) N
(5) इनमें से कोई नहीं
4. पीली कुर्सी के संबंध में O की स्थिति क्या है?
(1) तत्काल दायें
(2) दायें से दूसरा
(3) तत्काल बाएं
(4) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(5) इनमें से कोई नहीं
5. कौन लाल कुर्सी के सामने बैठा है?
(1) M
(2) L
(3) O
(4) Q
(5) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक कथन दिया गया है जिसका अनुसरण दो कार्यवाही I और II द्वारा किया जाता है| समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय, कार्यवाही का एक कदम है| कथन में दी गई सूचना के आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें की दिए गए सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है| उत्तर दीजिये|
(1) यदि केवल I अनुसरण करता है
(2) यदि केवल II अनुसरण करता है
(3) यदि या तो I या II अनुसरण करता है
(4) यदि न तो I न II अनुसरण करता है
(5) यदि I और II दोनों अनुसरण करता है
6. कथन: एक आयकर अधिकारी ने एक डॉक्टर के बैंक खाते में 3 करोड़ रुपए की राशि को पाया जबकि उसका मासिक वेतन केवल 45,000 रुपये है|
कार्यवाही:
I. आयकर विभाग को उसकी सारी संपत्ति को जब्त कर, उसे नौकरी से निलंबित कर देना चाहिए| II. सरकार को उसके लाइसेंस को जब्त करना चाहिए ताकि वह मरीजों के जीवन के साथ कभी नहीं खेल सके|
7. कथन: एक संस्थागत क्षेत्र में, निर्माण और भारी बारिश के कारण छात्रों को सड़क किनारे चलना मुश्किल हो गया है|
कार्यवाही:
I. सरकार को पढ़ाई के समय में कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं करना चाहिए या फिर छात्रों के लिए कुछ अतिरिक्त मार्ग प्रदान करने चाहिए|
II. संस्थान को छात्रों की कक्षाओं का संचालन करने के लिए कुछ अन्य इमारतों की व्यवस्था करनी चाहिए।
8. कथन: वन्य अधिकारी के साथ एक सहकारी के रूप में कुछ लकड़ी आपूर्तिकर्ता अवैध रूप से हजारों की संख्या में पेड़ों को काट रहे हैं|
कार्यवाही:
I. सरकार को पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए|
II. सरकार को हर 6 से 8 महीने के बाद सभी वन अधिकारियों का स्थानांतरण करना चाहिए ताकि वे इस तरह की गतिविधियों में लिप्त न हो पायें|
9. कथन: कई विदेशी आईटी कंपनियां आईटी कर्मचारियों की भर्ती के लिए भारत आ रही हैं और भारतीय कंपनियों की तुलना में एक बड़ा लाभ कमा रही हैं। और भारतीय कंपनियां नुकसान में जा रही हैं जबकि भारत एक बहुत बड़ा आईटी बाजार है|
कार्यवाही:
I. भारतीय कंपनियों को विदेशी बाजार में प्रवेश करना चाहिए ताकि भारतीय कंपनियां भी विदेशी कंपनियों से प्रतिशोध ले सके|
II. सरकार को भारतीय बाजार में विदेशी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा कर प्रतिस्पर्धा को कम करना चाहिए|
10. कथन: कुछ सरकारी कॉलेजों में, प्रशासन विभाग दाखिले की अंतिम तिथि के बढ़ जाने या उसके भी अधिक बढ़ जाने पर चार बार से तीन गुना शुल्क लगा रहा है। हालांकि, विश्वविद्यालय के अनुसार, देर से शुल्क का भुगतान करने का प्रावधान एक वर्ष में केवल एक बार होता है|
कार्यवाही:
I. विश्वविद्यालय की ईमेल या एसएमएस के माध्यम से सभी छात्रों को अंतिम तिथि और विलंब शुल्क के बारे में सूचित कर सकते हैं|
II. विश्वविद्यालय को इस आय का उपयोग केवल छात्रों के विकास में करने के लिए सभी कॉलेजों को हिदायत देनी चाहिए|
उत्तर
हल (1-5)
1. (4)
2. (1)
3. (4)
4. (4)
5. (2)
उत्तर (6-10)
6. (4)
7. (1)
8. (5)
9. (5)
10. (2)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें